बिहार विधानसभा चुनाव 2020 को लेकर आज एक बार फिर एनडीए के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और महागठबंधन के लिए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी बिहार आएंगे। पीएम मोदी आज जहां चार जिलों में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे वहीं राहुल गांधी प्रदेश में 2 जनसभाओं को संबोधित करेंगे। ये है उनके चुनावी कार्यक्रम का शेड्यूल।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक नवम्बर यानी रविवार को एक दिवसीय दौरे पर बिहार आ रहे हैं। वे बिहार के चार जिले छपरा, समस्तीपुर, पूर्वी चम्पारण और पश्चिम चम्पारण में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। इन चार सभाओं में दो स्थानों समस्तीपुर और बगहा में जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद रहेंगे।
भाजपा नेताओं के अनुसार एक नवम्बर को पीएम सबसे पहले छपरा में हवाई अड्डा पर जनसभा को संबोधित करेंगे। दूसरी रैली पूर्वी चम्पारण के मोतिहारी में होगी। समस्तीपुर हाउसिंग बोर्ड मैदान में होने वाली तीसरी चुनावी जनसभा में भाजपा के छह, जदयू के 15 प्रत्याशी और एनडीए कार्यकर्ता जुड़ें’गे। वहीं, पश्चिमी चंपा’रण के बगहा में बाबा भूतनाथ कॉ’लेज की रैली से भाजपा के नौ और ज’दयू कोटे के वाल्मी’किनगर लोक’सभा उपचुनाव के उम्मीद’वार व एनडीए कार्य’कर्ता जुड़ेंगे। पीएम की रैली के लिए एन’डीए के साथ ही पुलिस-प्रशा’सन ने भी पूरी तैयारी कर रखी है।
राहुल गांधी की बि’हार में दो सभाएं
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष रा’हुल गांधी तीन और चार नव’म्बर को फिर बिहार आ रहे हैं। दोनों दिन वह दो-दो चुनावी सभा’एं करेंगे। खा’स बात यह है कि राहुल गांधी इस बार भी मतदान के दिन बि’हार आ रहे हैं। प्रधान’मंत्री नरेन्द्र मो’दी भी उस दिन बिहार में रहेंगे।
कांग्रेस पार्टी से मिली जा’नकारी के अनुसार राहुल गांधी की तीन नवम्बर को किश’नगंज और कटिहार में सभा होगी। उसी दिन दूसरे चर’ण की वोटिंग है। दू’सरे दिन चार नवम्बर को भी वह बिहार आएंगे। उस दिन अर’रिया और बिहारी’गंज में उनकी चुना’वी सभाएं होंगी।
Be First to Comment