अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप गुरुवार (स्थानीय समयानुसार) को एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर करने की योजना बना रहे हैं। इसका उद्देश्य अमेरिकी शिक्षा विभाग को खत्म करना है। यह उनके चुनावी वादों में से एक था। यूएसए टुडे ने वरिष्ठ ट्रम्प प्रशासन अधिकारियों के हवाले से यह जानकारी दी।

ट्रंप इस आदेश पर व्हाइट हाउस में एक समारोह के दौरान हस्ताक्षर करेंगे, जिसमें कई रिपब्लिकन गवर्नर और राज्य के शिक्षा आयुक्त शामिल होंगे। यूएसए टुडे के अनुसार, ट्रंप अपनी शिक्षा सचिव लिंडा मैकमैहन को यह निर्देश देंगे कि शिक्षा विभाग को बंद करें और शिक्षा से संबंधित अधिकारों को राज्यों को लौटाने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएं। आदेश में यह भी कहा गया है कि जिन सेवाओं, कार्यक्रमों और लाभों पर अमेरिकी नागरिक निर्भर हैं, उनकी “अबाधित आपूर्ति” जारी रहनी चाहिए।




Be First to Comment