मध्य और पूर्वी भारत में बंगाल की खाड़ी के निचले स्तरों पर हवाएं तेजी से आपस में टकरा रही हैं। इसकी वजह से 19 से 22 मार्च के दौरान पूर्वी मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में तेज तूफानी हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश और कुछ स्थानों पर बिजली गिरने की संभावना है।

मौसमी गतिविधियों के कारण 20 से 22 मार्च के दौरान उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में, 20 और 21 मार्च को पश्चिमी मध्य प्रदेश में, 21 और 22 मार्च को विदर्भ में तथा 21 और 22 मार्च को बिहार में बारिश और वज्रपात की संभावना जताई गई है।




Be First to Comment