राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (NIOS) ने 2025 सत्र के लिए कक्षा 10 और कक्षा 12 की परीक्षा तिथियां जारी कर दी हैं। परीक्षा का समय 2:30 से 5:30 बजे तक निर्धारित है। छात्रों को परीक्षा शुरू होने से पहले 15 मिनट का अतिरिक्त समय प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए मिलेगा। इसके अलावा, छात्रों को परीक्षा केंद्र में समय से 30 मिनट पहले पहुंचने की आवश्यकता है ताकि किसी भी तरह की देरी से बचा जा सके। परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए छात्रों को अपने NIOS एडमिट कार्ड और स्कूल आईडी कार्ड लेकर आना अनिवार्य होगा।

यह परीक्षा 9 अप्रैल 2025 से शुरू होकर 19 मई 2025 तक चलेगी। इसके साथ ही, एनआईओएस ने कक्षा 10 और कक्षा 12 के प्रैक्टिकल परीक्षा की तिथियां भी घोषित की हैं, जो 17 मार्च से 1 अप्रैल 2025 तक आयोजित की जाएंगी।




Be First to Comment