Press "Enter" to skip to content

महाकुंभ में भीड़ के कारण की 24 फरवरी को होने वाली UP Board हाईस्कूल -इंटरमीडिएट की परीक्षा स्थगित

महाकुंभ के श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के चलते प्रयागराज में 24 फरवरी को होने वाली यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा स्थगित कर दी गई है। अब यह परीक्षा नौ मार्च रविवार को होगी। यह जानकारी शुक्रवार को राजधानी में राज्य स्तरीय कंट्रोल रूम के उद्घाटन समारोह में माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गुलाब देवी ने दी।

लखनऊ। महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए प्रयागराज में 24 फरवरी, सोमवार को होने वाली यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है। अब यह परीक्षा नौ मार्च, रविवार को आयोजित की जाएगी।

महाशिवरात्रि 26 फरवरी को है, ऐसे में श्रद्धालुओं की भीड़ अभी से महाकुंभ में बढ़ने लगी है। ऐसे में ट्रैफिक जाम के कारण परीक्षार्थियों के सामने परीक्षा केंद्रों तक पहुंचना बड़ी चुनौती थी। उनके सामने परीक्षा छूटने का खतरा था। फिलहाल, माध्यमिक शिक्षा विभाग ने उन्हें बड़ी राहत दे दी है।

राजधानी में माध्यमिक शिक्षा निदेशक के शिविर कार्यालय में यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए बनाए गए राज्य स्तरीय कंट्रोल रूम के उद्घाटन समारोह में माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गुलाब देवी ने कहा कि प्रयागराज में यूपी बोर्ड परीक्षार्थियों को कोई कठिनाई न हो इसके लिए परीक्षा टालने का निर्णय लिया गया है।

24 फरवरी सोमवार को पहली पाली में सुबह 8:30 बजे से सुबह 11:45 बजे तक हाईस्कूल की हिंदी, प्रारंभिक हिंदी की और इंटरमीडिएट की सैन्य विज्ञान की परीक्षा थी। वहीं दूसरी पाली में दोपहर दो बजे से शाम 5:15 बजे तक हाईस्कूल के छात्रों की हेल्थ केयर व इंटरमीडिएट के छात्रों की हिंदी और प्रारंभिक हिंदी की परीक्षा थी।

अब नौ मार्च, रविवार को पहली व दूसरी पाली की परीक्षाएं यथावत होंगी। संयुक्त सचिव, माध्यमिक शिक्षा अशोक कुमार की ओर से इसके आदेश जारी कर दिए गए हैं। प्रयागराज में यूपी बोर्ड हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के कुल 2.02 लाख परीक्षार्थी पंजीकृत हैं।

राज्य स्तरीय कंट्रोल रूम से होगी निगरानी

यूपी बोर्ड की परीक्षाओं की कड़ी निगरानी के लिए माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गुलाब देवी ने शुक्रवार को लखनऊ स्थित शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) के शिविर कार्यालय में राज्य स्तरीय कंट्रोल रूम का उद्घाटन किया। कंट्रोल रूम से 24 फरवरी से शुरू होने वाली हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं की आनलाइन निगरानी की जाएगी।

मंत्री ने कहा कि इस वर्ष नकलविहीन परीक्षा सुनिश्चित करने के लिए कड़े कदम उठाए गए हैं। प्रदेश में कुल 8,140 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें 576 राजकीय, 3,446 अशासकीय सहायता प्राप्त और 4,118 स्ववित्त पोषित विद्यालय शामिल हैं।

इनमें से 306 परीक्षा केंद्रों को अति संवेदनशील और 692 को संवेदनशील घोषित किया गया है। परीक्षा में नकल रोकने के लिए एसटीएफ और स्थानीय अभिसूचना इकाई को लगाया गया है। हर परीक्षा कक्ष में दो वायस रिकार्डर युक्त सीसीटीवी कैमरे, राउटर, डीवीआर और हाइस्पीड इंटरनेट की व्यवस्था की गई है। इससे परीक्षा की लाइव मानिटरिंग वेबकास्टिंग से होगी।

इस वर्ष हाईस्कूल की परीक्षा में 27,32,216 छात्र और इंटरमीडिएट की परीक्षा में 27,05,017 छात्र शामिल होंगे। परीक्षा संचालन के लिए 8,140 केंद्र व्यवस्थापक, 8,140 बाह्य केंद्र व्यवस्थापक, 8,140 स्टैटिक मजिस्ट्रेट, 1,283 सेक्टर मजिस्ट्रेट और 439 जोनल मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। इसके अलावा 428 सचल दल और 75 राज्य स्तरीय पर्यवेक्षक भी तैनात किए गए हैं।

समाधान के लिए टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर

परीक्षा अवधि में छात्रों और अभिभावकों की समस्याओं के समाधान के लिए टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर 18001806607 और 18001806608 सक्रिय किए गए हैं। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज का हेल्पलाइन नंबर 18001805310 और 18001805312 रहेगा। इसके अलावा, ईमेल, फेसबुक, एक्स हैंडल और व्हाट्सएप नंबर 9250758324 पर भी संपर्क किया जा सकता है।

मिलेगी कठोर सजा

माध्यमिक शिक्षा मंत्री ने बताया कि परीक्षा प्रक्रिया की पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए उत्तर प्रदेश सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों का निवारण) अधिनियम, 2024 लागू किया गया है। इस अधिनियम के तहत प्रश्न पत्र लीक करने, हल करने या शुचिता भंग करने वाले पहली बार पकड़े गए साल्वर व साल्वर गिरोहों को तीन से 14 वर्ष तक कारावास, तथा 10 से 25 लाख रुपये तक जुर्माना लगाया जाएगा। इस अपराध की पुनरावृत्ति पर आजीवन कारावास व 50 लाख रुपये से एक करोड़ रुपये जुर्माना से दंडित किया जाएगा।

Share This Article
More from EDUCATIONMore posts in EDUCATION »
More from UTTAR PRADESHMore posts in UTTAR PRADESH »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *