बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने संत रविदास जयंती पर राज्यवासियों को शुभकामनाएं दी हैं। इस मौके पर पटना के बापू सभागार में कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। कार्यक्रम में शिरकत कर रहे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के लोगों को और आगे बढ़ाने के लिए वह काम करते रहेंगे। सीएम नीतीश ने कहा कि बिहार के विकास के लिए हमलोग निरंतर काम कर रहे हैं। मुख्यमंत्री बुधवार को बापू सभागार में आयोजित विकास मित्रों का संवर्धन कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।इस मौके पर उन्होंने विपक्ष पर भी निशाना साधा और कहा कि वर्ष 2005 के पहले बिहार की स्थिति काफी खराब थी। 2005 के पहले वाली सरकार ने बिहार के विकास के लिए कुछ नहीं किया है। सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि संत रविदास ने समाज में छुआछुत, भेदभाव के खिलाफ आवाज उठाई तथा समाज में समानता एवं भाईचारे का संदेश दिया था और उनके योगदान को कभी भूलाया नहीं जा सकता है।
सीएम नीतीश कुमार ने आगे कहा कि हमने शुरू से ही सभी तबकों का विकास किया फिर चाहे वो हिंदू हो, मुस्लिम हो, ऊंची जाति के हो, दलित हो, पिछड़ा हो या महादलित हो। सभी के लिए हमने काम किया है। हमने वंचित वर्गों के लोगों के लिए काम किया और उन्हें मुख्यधारा से जोड़ा।
महादलित समुदाय के लोगों के लिए विशेष योजनाएं चलाई गई हैं। साल 2009 में सरकारी योजनाओं का लाभ महादलित समुदाय तक पहुंचाने के लिए महादलित विकास मिशन की स्थापना की गई। विकास योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए विकास मित्रों का चयन किया गया और आज नौ हजार सात सौ सात विकास मित्र काम कर रहे हैं।
Be First to Comment