दिल्ली की कालकाजी सीट से मुख्यमंत्री आतिशी चुनाव जीत गई हैं। बीजेपी के रमेश बिधूड़ी के साथ कांटे की टक्कर में उन्होंने जीत दर्ज कर आम आदमी पार्टी की लाज बचा ली है।दरअसल, दिल्ली में विधानसभा की 70 सीटों के लिए बीते 5 फरवरी को वोटिंग हुई थी। 8 फरवरी को सुबह से ही मतगणना जारी है। रूझानों के मुताबिक, इस बार दिल्ली की सरकार में बीजेपी की वापसी होती दिख रही है। आम आदमी पार्टी को कड़ी टक्कर देते हुए बीजेपीदिल्ली की सत्ता में वापसी करती दिख रही है। नई दिल्ली सीट से पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल चुनाव हार चुके हैं। बीजेपी के प्रवेश वर्मा चुनाव जीत गए हैं।
वहीं जंगपुरा सीट से दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया भी चुनाव हार चुके हैं। इस सीट से बीजेपी के तरविंदर सिंह मारवाह ने सिसोदिया को कड़ी टक्कर देते हुए इस सीट से जीत दर्ज की है। इस सीट पर दोनों के उम्मीदवारों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली और आखिरी राउंड की गिनती के बाद सिसोदिया को हार का सामना करना पड़ा हालांकि आखिरी वक्त में सीएम आतिशी ने आम आदमी पार्टी की लाज बचा ली।
दिल्ली की कालकाजी सीट से दिल्ली की मुख्यमंत्री चुनाव लड़ रही थीं लिहाजा हर किसी की नजर इस सीट पर थी। आखिरी रूझानों तक आतिशी तेजी से हार की तरफ बढ़ रही थी लेकिन आखिरी राउंड की गिनती में वह बीजेपी के बिधूड़ी को 2700 वोटों से पछाड़कर आगे निकल गईं और चुनाव जीत गई हैं। इस सीट पर कांग्रेस ने अलकालांबा को चुनाव मैदान में उतारा था।

सीएम आतिशी ने बचा ली AAP की लाज, कांटे की टक्कर में कालकाजी सीट से चुनाव जीतीं
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from NewsMore posts in News »
More from PATNAMore posts in PATNA »
More from PoliticsMore posts in Politics »
More from STATEMore posts in STATE »
Be First to Comment