Press "Enter" to skip to content

दिल्ली के रुझान पर बिहार में सरगर्मी; मांझी ने राहुल गांधी को दी यह सलाह…

दिल्ली में पांच फरवरी को हुए विधानसभा चुनाव के वोटों की आज गिनती हो रही है। रुझान आने शुरू हो गए हैं। रुझान में भारतीय जनता पार्टी(बीजेपी) आम आदमी पार्टी, आप से आगे दिख रही है। दिल्ली में भाजपा कैंप में जश्न शुरू भी हो गया है। इधर बिहार एनडीए नेताओं के भी चेहरे खिल गए हैं। बिहार में सियासी सरगर्मी बढ़ गयी है। पटना में जश्न की तैयारी कर ली गई है। इस बीच नरेंद्र मोदी सरकार के मंत्री जीतनराम मांझी ने राहुल गांधी को अहम सलाह दी है। बिहार फोल्डर के बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन, अजय आलोक समेत की नेताओं ने अरविंद केजरीवाल पर करारा हमला किया है। कहा जा रहा है कि पीएम मोदी पर सबको भरोसा है और अरविंद केजरीवाल की पोल खुल गई है।रुझानों का आड़ में जेडीयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा है कि ग्राउंड रिपोर्ट है कि जनता दल यूनाइटेड की एक सीट पर जीत के लिए आश्वस्त हैं। एनडीए के तीनों दलों के सत्तर उम्मीदवार मैदान में हैं। हमें दो तिहाई सीटें मिलेंगी। बीजेपी राष्ट्रीय प्रवक्ता अजय आलोक ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर पूरे देश को भरोसा है जिस पर मुहर लगती दिख रही है। दूसरी ओर कपटीवाल(केजरीवाल) का जाना तय हो गया है। यह तो होना ही था।हम सुप्रीमो जीतनराम मांझी ने कहा है कि एनडीए दिल्ली चुनाव में आगे है और रहेगा। कांग्रेस को हार दिख रही है तो ईवीएम और वोटर लिस्ट में गड़बड़ी का रोना रो रहे हैं। उन्होंने राहुल गांधी को सलाह देते हुए कहा कि अब वे बड़े हो गए हैं, बच्चे नहीं रहे, कुछ बोलें तो सोच समझकर बोलें। विश्वास जताया कि दिल्ली में भाजपा की सरकार बनेगी। बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि मोदी की गारंटी की जीत हुई है। यहां भाजपा की सरकार बन रही है। हर जगह मोदी मोदी हो रहा है। अरविंद केजरीवाल का ढोंग 11 सालों में उजागर हो गया है।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *