MUZAFFARPUR (ARUN KUMAR) : विधान आम निर्वाचन -2020 के अवसर पर द्वितीय चरण (3-11-2020) के मतदान के लिए गठि’त मतदान दल का द्वितीय चरण का प्रशि’क्षण 23 अक्टूबर से 26 अक्टूबर तक स्थानीय जीडी मदर इंटरनेशनल स्कूल और केंद्रीय विद्यालय मुजफ्फरपुर में निर्धा’रित किया गया था। निर्धारित प्रशिक्षण कार्यक्रम में 24 अक्टूबर को 83 कर्मियों द्वारा अपनी उपस्थिति सुनि’श्चित नहीं की गई, अथार्त उन सभी ने प्रशिक्षण कार्य में भाग नही लिया।
उनके मोबाइल नंबर पर बात करने के बाद उनके द्वारा संतो’षजनक उत्तर नहीं दिया गया। उनके उक्त कृ’त्य को निर्वाचन जैसे मह’त्वपूर्ण कार्य में लाप’रवाही और कर्त’व्यही’नता माना गया है। ऐसे में जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- जिलाधिकारी मुजफ्फरपुर के निर्दे’श के आलोक में जिला स्था’पना उप समाहर्ता- सह- नोडल पदाधिकारी कार्मिक कोषांग ने नगर थाना मुजफ्फरपुर में उक्त सभी 83 कर्मियों के विरु’द्ध प्राथ’मिकी द’र्ज करने के लिए पत्र लिखा है। उक्त सभी कर्मियों पर लोक प्रति’निधित्व अधि’नियम की सुसं’गत धा’राओं के अंतर्गत प्राथ’मिकी द’र्ज की जा रही है।
मालूम हो कि इसके पूर्व 24 कर्मियो/अधिकारियों एवं 13 विधान परिषद से संबंधित निर्वाचन प्रशिक्षण कार्यक्रम में अनुपस्थित रहने वाले 13 कर्मियों/अधिकारियों पर पूर्व में प्राथ’मिकी द’र्ज की गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी मुजफ्फरपुर -सह- जिलाधिकारी मुजफ्फरपुर डॉक्टर चंद्रशेखर सिंह ने कहा है कि निर्वाचन कार्य में लाप’रवाही / शि’थिलता किसी भी सूरत में बर्दा’श्त नहीं की जाएगी। निर्वाचन कार्य में अनुप’स्थित रहने वाले या लाप’रवाही बर’तने वाले के विरु’द्ध लोक जनप्रति’निधित्व अधि’नियम के सुसं’गत प्राव’धानों के तहत वि’धि स’म्मत का’र्रवाई की जाएगी।
13 Comments