Press "Enter" to skip to content

नेशनल ओपन शटल कॉक चैंपियनशिप 2025 को लेकर पटना में विशेष कार्यक्रम आयोजित 

महाराष्ट्र के नासिक में आगामी 31 जनवरी से 2 फरवरी तक नेशनल ओपन शटल कॉक चैंपियनशिप 2025 आयोजन होने जा रहा हैं। जिसमें बिहार से पांच खिलाड़ियों का चयन किया गया है।

इसी दौरान पटना के राजा बाजार समनपुरा में शटल कॉक चैंपियनशिप को लेकर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें खिलाड़ियों के बीच ट्रैक सूट वितरित किया गया। शटल कॉक एसोसिएशन ऑफ बिहार के सचिव आफताब उद्दीन खान ने बताया कि ये सभी खिलाड़ी पूरी तैयारी के साथ प्रतियोगिता में हिस्सा लेने जा रहे हैं। उन्होंने भरोसा जताया कि टीम इस बार पदक जीतकर बिहार का नाम रोशन करेगी।

इस मौके पर शटल कॉक एसोसिएशन के अध्यक्ष मोहम्मद दानिश खान, टीम मैनेजर भोला थापा के साथ खिलाड़ियों में पल्लवी, ज्हानवी,आरवी,स्वेता,रिया राज मौजूद रहे।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *