मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन दिनों प्रगति यात्रा पर हैं। गणतंत्र दिवस के बाद मुख्यमंत्री प्रगति यात्रा के दौरान मंगलवार को पूर्णिया पहुंचेंगे, जहां विकास कार्यों की समीक्षा के साथ साथ वह जिले के लोगों को करोड़ों रुपए की योजनाओं की सौगात भी देंगे। उनके साथ कई मंत्री और स्थानीय विधायक के अलावा तमाम विभागों के बड़े अधिकारी मौजूद रहेंगे।मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की यात्रा को लेकर पूर्णिया में सभी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। यात्रा के दौरान सीएम स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र पर भी जाएंगे और विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इसके साथ ही क्षेत्र के लोगों की समस्याएं भी सुनेंगे। इसके बाद सीएम पूर्णिया में सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की समीक्षा करेंगे।
इससे पहले मुख्यमंत्री 27 जनवरी को पूर्णिया पहुंचने वाले थे लेकिन उनकी प्रगति यात्रा रद्द हो गई थी। कहा जा रहा था कि गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होने के बाद मुख्यमंत्री की तबीयत बिगड़ गई थी, जिसके बाद पूर्णिया की उनकी यात्रा को रद्द कर दिया गया था। इसके साथ ही उनकी तीसरे चरण की प्रगति यात्रा के शेड्यूल में थोड़ा बदलाव भी कर दिया गया था।
कैबिनेट विभाग की तरफ से जारी जानकारी के मुताबिक, 28 जनवरी को पूर्णिया जाएंगे वहीं वह 29 जनवरी को कटिहार में प्रगति यात्रा पर रहेंगे जबकि मधेपुरा में 30 जनवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा होगी। इस दौरान सीएम जिले में चल रही विकास योजनाओं की समीक्षा तो करेंगे ही करोड़ों रुपए की विकास योजनाओं की सौगात भी जिले के लोगों को देंगे।

आज पूर्णिया में सीएम नीतीश की प्रगति यात्रा, करोड़ों की योजनाओं की देंगे सौगात
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from NewsMore posts in News »
More from PATNAMore posts in PATNA »
More from PoliticsMore posts in Politics »
More from STATEMore posts in STATE »
Be First to Comment