बिहार में राजद नेता तेजस्वी यादव कार्यकर्ता संवाद यात्रा पर हैं। तेजस्वी यादव की इस यात्रा के आठवें चरण का ऐलान हो चुका है। बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के वरिष्ठ नेता तेजस्वी प्रसाद यादव के आठवें चरण में कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम की शुरुआत 30 जनवरी से सीवान से होगी।बिहार राजद के प्रवक्ता एजाज अहमद ने सोमवार को बताया कि तेजस्वी यादव कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद यात्रा के क्रम में 30 जनवरी को सीवान जिला के कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद 31 जनवरी को सारण, 01फरवरी को वैशाली जिला में कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया है।
एजाज अहमद ने बताया कि कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम की तैयारी के लिए प्रदेश प्रधान महासचिव रणविजय साहू की हस्ताक्षर से दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं ,उसी के अनुसार तैयारी की जा रही है। इस संबंध में राज्य कार्यालय से जारी कार्यक्रम के अनुसार सभी जिलों में तैयारी जोर-जोर से जारी है। आगे के अन्य जिलों के कार्यक्रमों की सूचना बाद में दी जाएगी।

30 जनवरी से तेजस्वी यादव की कार्यकर्ता संवाद यात्रा, इस जिले से 8वें चरण का करेंगे आगाज
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from NewsMore posts in News »
More from PATNAMore posts in PATNA »
More from PoliticsMore posts in Politics »
More from STATEMore posts in STATE »
Be First to Comment