Press "Enter" to skip to content

बाबा साहेब की प्रतिमा का मुकेश सहनी ने किया अनावरण, भीमराव के रास्ते पर चलने का लिया संकल्प

बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण मुकेश सहनी ने मुजफ्फरपुर में किया। बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के रास्ते पर चलने का संकल्प मुकेश सहनी ने लिया। इस मौके पर उन्होंने भीमराव के रास्ते पर चलने का संकल्प लिया और लोगों को भी उनके रास्ते पर चलने को कहा। मुजफ्फरपुर में मुकेश सहनी ने कहा कि VIP के बिना बिहार में हर गठबंधन जीरो है।  उन्होंने कहा कि सत्ता में बैठे लोग कभी नहीं चाहते कि गरीब आगे बढ़े। उन्होंने कहा कि कल का समय हमारा होगा।विकासशील इंसान पार्टी के संस्थापक और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने आज कहा कि वीआईपी के बिना बिहार में कोई भी गठबंधन जीरो है। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि वीआईपी ने बोचहा विधानसभा के उपचुनाव में इसे साबित कर दिया है। उन्होंने लोगों से बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के रास्ते पर चलने का आह्वान करते हुए कहा कि सत्ता में बैठे लोग कभी नहीं चाहते कि गरीब आगे बढ़े।मुकेश सहनी ने आज युवा जनशक्ति अंबेडकर मिशन भिखनपुर, मिठनपुरा द्वारा राजकीय प्राथमिक विद्यालय परिसर में बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण किया। इस मौके पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने लोगों को भरोसा देते हुए कहा कि कल का समय हमारा होगा।उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को निशाने पर लेते हुए कहा कि वे कहते हैं कि बाबा साहेब का नाम लेना अब फैशन हो गया है। सही बात है कि भाजपा वालों के दिल में बाबा साहेब कभी रहा ही नहीं। जो भी आरएसएस की गोद में जाएगा, उसका बयान ऐसा ही रहेगा।

मुकेश सहनी ने जोर देकर कहा कि हमारे ही कुछ लोग भटक गए होंगे, जिसमें हमारी भी गलती रही होगी। उन्होंने समाज को एकजुट रहने की अपील करते हुए कहा कि जो भटक गए होंगे, उन्हें भी हमें समझाकर साथ लाना है। उन्होंने यह भी कहा कि हमें आने वाली पीढ़ी को शिक्षित करना है।

उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जो लोग बड़े बन गए, वे हम लोगों के बारे में नहीं सोच सकते हैं। वे चाहते हैं कि गरीब, गरीब ही बना रहे। क्योंकि वे सोचते हैं कि अगर वह आगे बढ़ जाएगा, तो हमारी ही कुर्सी हथिया लेगा। उन्होंने कहा कि केवल एक वोट से न चुनाव जीता जाता है और न ही सरकार बनती है। उन्होंने लोगों से समाज के अन्य लोगों को भी इसके लिए जागरूक करने की अपील की।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *