मुजफ्फरपुर जिले के गायघाट प्रखण्ड में भगाना गाँव में गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर समाजसेवी डॉ ब्रह्मानंद सहनी ने शहीद पिंटू सहनी की मां को सॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। वहीं जरूरतमंदों बीच कंबल एवं सैकड़ों बच्चों को कलम कॉपी-किताब वितरित किया।
डॉ ब्रह्मानंद सहनी ने सांसद राजभुषण निषाद को धन्यवाद देते हुए कहा कि लगातार दो वर्षों से शहीद पिंटू सहनी को उचित सम्मान के लिए संघर्ष किया और आज ये संघर्ष सफल हुआ। साथ ही भटगामा पुल का नामकरण शहीद पिंटू सहनी के नाम पर हो यह मांग की।
मौके पर पूर्व जिला परिषद वकील सहनी, मदन पासवान, दिनेश आजाद गांधी, परिषद किरण देवी, चंदेश्वर सहनी पवन पासवान आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
Be First to Comment