प्रयागराज के महाकुम्भ में भी साइबर जालसाजों को होटल-कॉटेज समेत अन्य सुविधाओं की बुकिंग के नाम पर जालसाजी करने का बहाना मिल गया है। कुम्भ दर्शन कराने और ठहराने के लिए फर्जी पैकेज को लेकर बिहार पुलिस के साइबर विंग ने लोगों को सचेत किया है। गुरुवार को इसको लेकर एडवाइजरी जारी करते हुए महाकुंभ जाने वालों को साइबर ठगी से बचने के उपाय बताये गये हैं।साइबर ठगी से बचने को लेकर कई तरह की सावधानी बतरने का सुझाव बिहार पुलिस की ओर से दिया गया है। साइबर विंग ने प्रयागराज जाने वालों से अपील की है कि वे सही, सरकारी या आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ही होटल या कैब की बुकिंग करें। गूगल पर सीधे सर्च करके या किसी वेबसाइट पर दिए गए प्रचार लिंक पर क्लिक करके बुकिंग नहीं करें। किसी अनजान लिंक पर क्लिक करके बुकिंग या कोई जानकारी नहीं लें। किसी अनजान वेबसाइट या टॉल-फ्री नंबर पर भरोसा नहीं करें। ऐसा करने पर बड़ा नुकसान हो सकता है। बिहार पुलिस की एडवाइजरी में बताया गया है कि साइबर फ्रॉड के झांसे में फंसकर अपनी गाढ़ी कमाई को लुटने से बचाने के लिए ये सब सावधानियां बरतें।
ये काम कभी न करें
- विज्ञापन वाले किसी वीडियो, लिंक या प्रचार विंडो पर क्लिक नहीं करें
- कुंभ की आधिकारिक या सरकारी वेबसाइट पर जाकर इसकी जानकारी ले सकते हैं
- रेलवे टिकट की बुकिंग रेल महकमा की आधिकारिक वेबसाइट पर ही करें
- पूजा, विशेष दर्शन, शाही स्नान या दान करने के लिए भी किसी वेबसाइट पर क्लिक नहीं करें
- ऑनलाइन कुंभ मेला दर्शन कराने जैसे वेबसाइट से भी दूर रहने की जरूरत है
इन नंबरों पर ले सकते मदद
- महाकुम्भ हेल्पलाइन नंबर : 1920
- मेला पुलिस नंबर : 1944
- साइबर क्राइम हेल्पलाइन : 1930
Be First to Comment