Press "Enter" to skip to content

अचानक आधी रात को बेउर जेल में हुई छापेमारी, दो घंटे से अधिक चली रेड; कैदियों में हड़कंप

पटना : बिहार की राजधानी पटना के बेऊर आदर्श केंद्रीय कारा में उस समय हड़कंप मच गया जब देर रात यहां सघन छापेमारी गई। इस छापेमारी से बंदियों में हड़कंप मच गया है। यह छापेमारी सदर एसडीएम और सिटी एसपी वेस्ट के नेतृत्व में मारी गई। इस छापेमारी के दौरान जिला प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था का कड़ा इंतजाम किया था।

जानकारी के मुताबिक, पटना डीएम के निर्देश पर जब छापेमारी के लिए टीम पटना के बेऊर जेल पहुंची तो वहां हड़कंप मच गया। स्पेशल टीम की पुलिस ने गुरुवार को बेऊर जेल के कई वार्डों में छापेमारी कर तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस को कई आपत्तिजनक सामानों नहीं हुए हैं। पुलिस मुख्यालय को बेउर जेल में किसी गड़बड़ी की सूचना मिली थी जिसके बाद बेउर जेल में भारी संख्या में पुलिस बल के साथ सदर एसडीएम और सिटी एसपी वेस्ट छापेमारी करने पहुंचे। IMG-20241030-WA0000-1024x682-2-1.jpg (1024×682)

दरअसल, बेऊर जेल सुपरीटेंडेंट ने जेल में बंदियों और कैदियों को प्रताड़ित कर अवैध वसूली की वही जेल के अंदर कई तरह के अवैध कार्यों को बढ़ावा देने का आरोप लगा जिसकी पुष्टि के बाद यह करवाई हुई है।  छापेमारी जेल के सभी वार्डों में की जा रही है और सघनता से हर चीजों को खंगाला गया है।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *