Press "Enter" to skip to content

बिहार: शिक्षा विभाग ने दी बड़ी खुशखबरी! शिक्षकों के ट्रांसफर-पोस्टिंग की प्रक्रिया शुरू

बिहार के शिक्षा विभाग ने नए साल पर शिक्षकों को बड़ी खुशखबरी दी है. जो शिक्षक अपने ट्रांसफर का इंतजार कर रहे थे, उनको अब जल्द ही गुड न्यूज मिलने वाली है. सरकारी स्कूलों में शिक्षकों के ट्रांसफर की स्क्रूटिनी प्रक्रिया शुरू हो गई है. 01 लाख 90 हजार 332 शिक्षकों की ट्रांसफर-पोस्टिंग की प्रक्रिया 4 चरणों में संपन्न होगी. पहले चरण में रोगग्रस्त, विधवा, दिव्यांग शिक्षकों का ट्रांसफर होगा. दूसरे चरण में पति-पत्नी के आधार पर तबादला होगा. तीसरे और चौथे चरण में दूरी के आधार पर शिक्षकों का ट्रांसफर पोस्टिंग किया जाएगा।
इससे पहले शिक्षकों के प्राप्त आवेदनों की स्क्रूटनी शिक्षा विभाग के 16 सीनियर अफसरों की टीम करेगी. हर अधिकारी बड़ी बारीकी से एक-एक आवेदन की जांच करेंगे और खुद ही चेक लिस्ट तैयार करके उसपर अपना ओपीनियन भी देंगे. जानकारी के मुताबिक, सभी अधिकारियों को प्रत्येक चेक लिस्ट पर शिक्षक के नाम व आइडी लिखकर यह सुझाव देना होगा कि आवेदक द्वारा समर्पित तथ्य उनके आवेदन श्रेणी के अनुरुप है या आवेदक द्वारा समर्पित तथ्य उनके आवेदन श्रेणी के अनुरूप नहीं है.IMG-20241030-WA0000-1024x682-2-1.jpg (1024×682)बता दें कि ट्रांसफर पोस्टिंग के लिए कुल आवेदन 1,90,332 मिले हैं. पहला चरण: गंभीर रोगी शिक्षक (कैंसर, किडनी, हृदय, लीवर रोग), दिव्यांग शिक्षक, विधवा और परित्यक्ता शिक्षिकाएं और मानसिक रूप से बीमार परिवार के सदस्य वाले शिक्षकों का ट्रांसफर पोस्टिंग किया जाएगा. इसमें कैंसर रोग के 760 शिक्षक हैं. इसी तरह से किडनी, हृदय, लीवर रोग के 2,579, दिव्यांग शिक्षक: 5,575, मानसिक रूप से बीमार परिवार वाले शिक्षक: 1,557 और विधवा और परित्यक्ता शिक्षिकाएं: 1,338 आवेदन मिले हैं.

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *