पटना : बीपीएससी 70वीं पीटी परीक्षा को रद्द कर पुनः आयोजित कराने की मांग को लेकर आंदोलन और तेज हो गया है। पिछले 17 दिनों से अभ्यर्थी सड़कों पर हैं और आज पप्पू यादव के समर्थक भी इस आंदोलन में शामिल हो गए।
समर्थकों ने सचिवालय हॉल्ट पर ट्रेन रोककर प्रदर्शन किया। सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और परीक्षा में हुई अनियमितताओं की उच्चस्तरीय जांच और पुनर्परीक्षा की मांग की। प्रदर्शनकारियों ने सरकार पर छात्रों की मांगों को अनदेखा करने का आरोप लगाया।
Be First to Comment