पटना : नए वर्ष के पहले दिन अपनी माता की माता की पुण्यतिथि के मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने गृह जिला नालंदा के कल्याणबीघा पहुंचे हैं। उनके साथ राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान के अलावा कई मंत्री और विधायक भी मौजूद रहे।
इस अवसर पर सीएम ने कल्याणबीघा गांव स्थित स्व.रामलखन सिंह वैद्य स्मृति वाटिका में स्थापित अपनी मां की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए और उन्हें नमन किया। राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान समेत अन्य मंत्रियों और विधायकों ने भी सीएम की माता को श्रद्धांजलि अर्पित की।
Be First to Comment