बिहार के सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के लिए अच्छी खबर है। अब राज्य के सरकारी स्कूलों में जल्द ही एक्टिंग का कोर्स भी शुरू किया जाएगा जिसके बाद छात्र फिल्मों टीवी और नाटक में अपना भविष्य बना सकेंगे। इसके साथ ही राजगीर में विश्वस्तरीय फिल्म सिटी का निर्माण किया जाएगा। उम्मीद जताई जा रही है कि फिल्म सिटी के निर्माण से प्रदेश में फिल्म व मनोरंजन उद्योग को बढ़ावा मिलेगा।
जानकारी के अनुसार, सूबे के सरकारी स्कूलों में टीवी, फिल्म, स्टेज कलाकार बनने के लिए प्राइमरी स्तर पर ट्रेनिंग दी जाएगी। इसके लिए कला, संस्कृति एवं युवा विभाग और शिक्षा विभाग संयुक्त रूप से काम करेंगे।स्कूल स्तर पर यदि छात्र ड्रामा, आर्ट्स में बेहतर प्रदर्शन करते हैं, तो सरकार की तरफ से उनको प्रशिक्षित किया जाएगा। इसके साथ ही उन्हें हिंदी, भोजपुरी, तमिल, तेलुगू सहित अन्य भाषाओं में बनने वाले फिल्म में काम दिलाने में सहयोग किया जाएगा।मालूम हो कि, सूबे के अंदर फिलहाल सरकारी स्कूलों में केवल पढ़ाई होती थी। इसकी वजह से स्कूल में नाम लिखवाने के बाद भी छात्र स्कूल नहीं आते थे। कई छात्रों को संगीत, नृत्य में रुचि थी, लेकिन कोई प्लेटफॉर्म नहीं मिलने की वजह से उनकी ये कला सामने नहीं आती थी। इसको देखते हुए स्कूलों में संगीत, नृत्य, पेटिंग, नाट्य सहित अन्य कला के लिए दिन निश्चित किया गया है। इससे छात्रों का स्कूलों में हाजिरी बढ़ने के साथ ही पढ़ाई में भी रुचि रहेगी।
इधर, इस बारे में जानकारी देते हुए शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने कहा कि बिहार के स्कूलों में सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ ही नृत्य, संगीत और नाट्य कार्यक्रम का आयोजन होता है। इसमें जो छात्र अच्छा प्रदर्शन करते हैं, उन्हें प्रोत्साहित किया जाएगा। इसकी ट्रेनिंग भी दी जाएगी। इसके साथ ही प्रदेश की लोक संस्कृति और परंपराओं के प्रचार-प्रसार को लेकर राज्यों में बिहार महोत्सव आयोजित होगा। राज्यों में होने वाला आयोजन तीन दिनों का होगा।
Be First to Comment