MUZAFFARPUR (ARUN KUMAR) : बिहार विधान परिषद निर्वाचन से सम्बंधित तिरहुत शिक्षक एवं स्नातक निर्वाचन के तहत निर्वाची पदाधिकारी -सह- प्रमंडलीय आयुक्त पंकज कुमार ने प्रमंडलीय सभाकक्ष में विभिन्न राजनी’तिक दल के प्रतिनि’धियों के साथ बैठक की। बैठक में उन्होंने राजनी’तिक द’ल के प्रतिनि’धियों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षक एवं स्नातक निर्वाचन को लेकर जिला प्रशासन द्वारा पु’ख्ता व्यवस्था की गई है।
शां’तिपूर्ण व नि’ष्पक्ष निर्वाचन के मद्देनजर मतदान और मतग’णना को लेकर सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई है। उन्होंने उपस्थित प्रतिनि’धियों को निर्दे’श दिया कि वे सभी मतदा’न केंद्रों पर अपने पोलिंग एजें’ट को बहा’ल करेंगे। इसके लिए जिन लोगों के द्वारा हस्ताक्षर का नमू’ना नहीं उपलब्ध कराया गया है वे शीघ्र उप’लब्ध करा दें ताकि पीठासीन पदाधिकारी द्वारा उन्हें अनुम’ति प्रदान की जा सके।
आयुक्त महोदय ने निर्दे’श दिया कि मतदान के दिन कैंडिडेट और इलेक्शन एजेंट के लिए वाहन के उपयोग हेतु अलग से अनुम’ति लेनी होगी साथ ही कैंडिडेट एवं इलेक्शन एजेंट का परिचय पत्र बनाना भी अनि’वार्य है। निर्वाची पदाधिकारी-सह- प्रमंडलीय आयुक्त पंकज कुमार ने राजनी’तिक दल के प्रतिनि’धियों को संबोधित करते हुए कहा कि चुनाव में धन ब’ल के प्रयोग पर पै’नी नज’र है। इसके लिए विधानसभा चुनाव के अंतर्गत गठित आदर्श आचार सं’हिता की टीम के साथ व्यय एवंअनुश्रवण कोषांग के अंतर्गत गठित फ्लाइंग स्क्वायड टीम इस पर नजर रख रही है।
साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, सोशल मीडिया, सिनेमा हॉल, बल्क एसएमएस, वॉइस एसएमएस, ऑडियो वीडियो विजुअल इत्यादि के माध्यम से विज्ञा’पन के प्रसारण से पूर्व जिला स्तर पर गठि’त एमसीएमसी कमिटी से पूर्व प्रमा’णीकरण कराना होगा। बैठक में उन्होंने शिक्षक स्नातक निर्वाचन से संबंधित विभिन्न प्रक्रि’याओ के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि स्व’तंत्र एवं नि’ष्पक्ष निर्वाचन को लेकर जिला प्रशासन कटिब’द्ध है।
Be First to Comment