Press "Enter" to skip to content

#UP : प्रतापगढ़ में छे’ड़खानी से परे’शान लड़की ने दी जा’न तो चित्रकूट में गैं’गरे’प पीड़िता ने लगाई फां’सी

उत्तर प्रदेश में महिलाओं के खि’लाफ यौ’न हिं’सा जारी है। राज्य से दो दिल दह’ला देने वाले मामले सामने आए हैं। प्रतापगढ़ में जहां पी’ड़िता ने कुएं में कू’दकर जा’न दे दी तो वहीं चित्रकूट में गैं’गरे’प पी’ड़िता ने फां’सी पर लट’क कर खुदकु’शी कर ली।

LUCKNOW : उत्तर प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ यौ’न हिं’सा थ’मने का नाम नहीं ले रहा है। दो नए मामले प्रतापगढ़ और चित्रकूट में सामने आए हैं। प्रतापगढ़ में 17 साल की लड़की ने कथित रूप से छे’ड़खानी से परे’शान होकर कुएं में कू’दकर जा’न दे दी है। पुलिस ने परिजनों की शिका’यत पर गांव के तीन युवकों पर बाघराय थाने में के’स द’र्ज किया है। यह मामला बाघराय थाने के पुवासी गांव का है। परिवार ने गांव में ही रहने वाले तीन युवकों गुड्डू सिंह, डब्बू सिंह और गुन्नू तिवारी को इसका जि’म्मेदार ठह’राया है। आरोपियों पर घर में घु’सकर पी’ड़िता के साथ छे’ड़खानी करने का आ’रोप है।

प्रतापगढ़ के एसपी अनुराग आर्य ने कहा, “धा’रा 306, 354, 506 IPC और पॉ’क्सो एक्ट में एफआ’ईआर द’र्ज की गई है। एक अभि’युक्त को हिरा’सत में लेकर पू’छताछ चल रही है, दो और लोगों की गिर’फ्तारी के लिए तीन टीमें गठि’त की गई हैं।”

प्रदेश में महिलाओं के खि’लाफ लगातार ब’ढ़ रहे अप’राध को लेकर राज्य की योगी सरकार सवा’लों के घे’रे में है। लगातार विप’क्ष सरकार पर हम’लावर है। उधर, सीएम योगी ने कहा कि चित्रकूट और प्रतापगढ़ की घ’टनाओं के संबंध में ज़िला प्रशासन को त्व’रित प्रभा’वी और क’ड़ी का’र्रवाई सुनि’श्चित करने के निर्दे’श दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ अधिकारी त’त्काल मौका मुआ’यना करें। जांच संबंधी का’र्यवाही समय से पूरी करें और पी’ड़ित परिवारों की सुर’क्षा सुनि’श्चित करें।

सीएम ने आगे कहा, “महिला संबंधी अपराधों को फास्ट ट्रैक को’र्ट में एवं नाबालिग बच्चों के प्रकर’णों को पॉ’क्सो को’र्ट में अभि’योजित कराया जाएगा। अधिकारियों को निर्दे’श दिए गए हैं कि पी’ड़ित परिवार को तत्काल अनुमन्य सहा’यता उपलब्ध कराई जाए। अभियोजन की पै’रवी प्रभा’वी हो, ताकि दो’षियों को शीघ्र दं’ड मिले।”

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *