Press "Enter" to skip to content

#PATNA : गु’ण्डों को संर’क्षण दे रहे हैं बीजेपी विधायक संजीव चौरसिया ! महिला शिक्षिका ने पीएम को लिखा पत्र

PATNA (ARUN KUMAR) : “बहुत हुआ नारी पर वार, अबकी बार भाजपा सरकार”, “बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ” जैसे कुछ ऐसे ही नारों के साथ 2014 में भारतीय जनता पार्टी हिंदुस्तान की स’त्ता पर का’बिज हुई थी. पर आज आलम यह है की इसी नारे को बीजेपी पार्टी के ही एक विधायक महज “जुम’ला” करा’र देने पर आमा’दा हैं. आ’रोप यह है की दीघा से बीजेपी विधायक संजीव चौरसिया महिलाओं की इ’ज्जत के साथ खिल’वाड़ करने वाले एक दबं’ग गु’ण्डे को संर’क्षण दे रहे हैं और उसके प’क्ष में थाना समेत महिला आयोग में आरो’पी के विरु’द्ध का’र्रवाई रो’कने का दबा’व बना रहे हैं. सूबे की राजधानी पटना के गर्दनीबाग इलाके की एक महिला शिक्षिका ने प्रधानमंत्री को भेजे पत्र में शारी’रिक छे’ड़छाड और ह’त्या-बला’त्कार की ध’मकी देने के एक मामले के नामजद आरो’पी वार्ड पार्षद के दबंग पति अविनाश कुमार मंटू को संर’क्षण देने और जां’च अधिकारियों पर द’बाव बनाने के गंभी’र आरो’प बीजेपी विधायक संजीव चौरसिया पर लगाए हैं.

महिला शिक्षिका द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखे पत्र में कहा है कि विधायक संजीव चौरसिया महिलाओं की अ’स्मिता से खिल’वाड़ करने वाले एक स्थानीय गु’ण्डे को संर’क्षण देने का घृ’णित कार्य कर रहे हैं. प्रधानमंत्री अगर सही मायनों में महिला सम्मा’न, महिला सश’क्तिकरण और उनके हि’तों की र’क्षा की बात करते हैं तो अपने विधायक के खिलाफ न्या’यसम्मत का’र्रवाई करें.

पीएम के नाम महिला शिक्षिका का पत्र
गर्दनीबाग के साधनापुरी स्थित एक बालिका विद्यालय की महिला शिक्षिका ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है. पत्र में शिक्षिका ने कहा है कि उनके साथ शा’रीरिक छे’ड़छाड और ह’त्या-बला’त्कार की ध’मकी देने वाले वार्ड पार्षद के दबंग पति अविनाश कुमार मंटू को दीघा के विधायक संजीव चौरसिया संर’क्षण दे रहे हैं. विधायक संजीव चौरसिया थाना से लेकर महिला आयोग में खुद जाकर आरो’पी की पै’रवी कर रहे हैं. विधायक के संर’क्षण के कारण पी’ड़ित महिला का जी’ना दु’श्वार हो गया है.गत 16 सितम्बर को महिला शिक्षिका ने स्थानीय वार्ड पार्षद श्वेता राय के दबंग पति अविनाश कुमार मंटू और उसके साथियों पर शारी’रिक छे’डछाड़ की और बला’त्कार-ह’त्या के बे’हद गंभीर’ आरोप लगाते हुए गर्दनीबाग थाने में मामला दर्ज करायी थी. पुलिस इस मामले की जां’च कर रही है. शिक्षिका का आ’रोप है कि प्राथ’मिकी दर्ज कराये जाने के इतने दिनों बाद भी पुलिस ने आरो’पी मंटू और उसकी पत्नी और वार्ड पार्षद श्वेता राय समेत दूसरे आरो’पियों के खि’लाफ कोई का’र्रवाई नहीं की है.
महिला आयोग ने  पटना एसएसपी से मांगी थी रि’पोर्ट 
इस घटना के 15 दिन बीतने और आरो’पियों के खि’लाफ कोई का’र्रवाई न होने से परे’शान पी’डिता ने राज्य महिला आयोग का भी दरवाजा खटख’टाया था. महिला आयोग ने पुरे मामले में संज्ञा’न लेते हुए पटना एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा से रि’पोर्ट मांगी थी, पर इस मामले में एक माह बीतने को है पर गर्दनीबाग पुलिस ने अब तक कोई का’र्रवाई नहीं की है.

बीजेपी विधायक कर रहे आरो’पी की पै’रवी
महिला शिक्षिका ने प्रधानमंत्री को लिखे गये पत्र में कहा है कि बीजेपी के दीघा विधायक संजीव चौरसिया इस मामले के आरो’पी अविनाश कुमार उर्फ मंटू को संर’क्षण दे रहे हैं. शिक्षिका के पत्र के मुताबिक विधायक संजीव चौरसिया  महिला उत्पी’ड़न जैसे गंभी’र मामले के आरो’पी को अपने साथ लेकर महिला आयोग पहुंचे और का’र्रवाई रो’कने का दबा’व बनाया.
महिला शिक्षिका ने कहा कि एक ओर प्रधानमंत्री महिलाओं को सश’क्त बनाने और बेटी ब’चाओ-बेटी पढ़ाओ का नारा दे रहे हैं वहीं उनकी पार्टी के विधायक महिला उत्पी’ड़न के आरो’पी को खु’लेआम संर’क्षण दे रहे हैं. विधायक के संर’क्षण के कारण आरो’पी विभिन्न माध्यमों से हर रोज धम’की दे रहा है और पूरा प्रशासनिक और पुलिस तं’त्र खामो’श बैठा है.

बीजेपी विधायक पर का’र्रवाई की मां’ग 
पी’ड़िता की और से लिखे पत्र में प्रधानमंत्री से उनकी पार्टी के विधायक संजीव चौरसिया के खि’लाफ का’र्रवाई करने की मां’ग की गयी है. पी’ड़िता ने पत्र के माध्यम से प्रधानमंत्री को लिखा है की वे अपनी पार्टी के विधायक को उन आद’र्शों को बतायें जिसकी बात नरेंद्र मोदी खुद करते हैं. पत्र की कॉपी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा और पार्टी के दूसरे नेताओं को भी भेजी गयी है.
हालाँकि यहाँ यह भी चर्चा लाजमी है की जब बीजेपी गठबंधन की सुशासन वाली नीतीश सरकार महिला सशक्तिकरण के मुद्दों पर वायदों और दावों पर असफल साबित हो रही है और एक अल्पसंख्यक महिला शिक्षिका द्वारा लगाई गई गुहार और भय व दहशत भरे एक माह बीत जाने के बाद भी नहीं सुन और देख पा रही तो उत्तर प्रदेश के हाथरस, बलरामपुर, गोंडा की बेटियों के साथ घ’टित भया’नक घट’नाओं पर देश के पीएम की चु’प्पी के बाद अपने अस्ति’त्व, अपने आत्मस’म्मान की र’क्षा हेतु ल’ड़ाई ल’ड़ रही पटना की एक अल्पसं’ख्यक शिक्षिका के पत्र पर ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ के नारों वाली सरकार कितना संज्ञा’न लेती है, यह तो वक़्त ही बताएगा.
फ़िलहाल देश अभी हाथरस, बलरामपुर, गोंडा में बेटियों के साथ हए  दिल दह’ला देने वाली घट’नाओं से उब’रा भी नहीं है. सवा’ल यह है कि क्या पटना पुलिस को किसी बडी घ’टना घ’टित होने का इंतजार है? पी’ड़ित महिला शिक्षिका अल्पसं’खयक समुदाय से हैं. महिला शिक्षिका के साथ छे’ड़खानी और अ’श्लील हरकतों का आरो’पी वार्ड पार्षद पति पहले से भी कई संगीन मामलों का आरो’पी है, और उसके आपरा’धिक इतिहास और बीजेपी विधायक द्वारा संरक्षण और गंभी’र मामलों के आरो’पी की खु’लेआम पै’रवी को देखते हुए महिला शिक्षिका काफी दह’शत में है.
क्या है मामला 
महिला शिक्षिका द्वारा गत 16 सितम्बर को गर्दनीबाग थाना में आवे’दन देते हुए यह आ’रोप लगाया था कि छे’ड़खानी का वि’रोध करने पर पार्षद पति और उसके गुं’डों के द्वारा निरं’तर धम’की दी जाती है और तरह-तरह से आ’तंकित किया जाता है. विद्यालय की शिक्षिका के अनुसार मंटू एक रंगदा’र, चरि’त्रहीन और आप’राधिक छ’वि का व्यक्ति है. अविनाश कुमार उर्फ़ मंटू और उसके गुं’डे लगातार विद्यालय आते-जाते शिक्षिकाओं को छे’ड़ते हैं, और अ’श्लील इ’शारे करते हुए फ’ब्तियां क’सते हैं. पार्षद पति अविनाश कुमार उर्फ़ मंटू और उसके गु’ण्डों पर महिला शिक्षिका के साथ उनके निजी अं’गों के साथ छे’ड़खानी करने और उनकी इज्ज’त के साथ खिल’वाड़ करने का आ’रोप है. बालिका विद्यालय की प्रधानाध्यापिका और शिक्षिकाओं के आवेदन पर गर्दनीबाग थाने में वार्ड 14 की वार्ड पार्षद श्वेता राय, उसके पति अविनाश कुमार मंटू और उसके साथियों के खि’लाफ धा’रा-341, 323, 354, 509, 500, 34 आई’पीसी के तहत प्राथमिकी संख्या 474/20 द’र्ज है.
 
पहले भी लग चुके हैं कई आ’रोप 
बताया जाता है कि छे’ड़खानी का आरो’पी वार्ड पार्षद पति अविनाश कुमार मंटू पर पहले भी कई सं’गीन आ’रोप लगते रहे हैं. गरी’बों पर गो’लीबारी करने के एक मामले में गर्दनीबाग थाने में 11 अप्रैल को भी के’स द’र्ज करायी गयी थी. लेकिन पटना पुलिस की ‘नि’ष्पक्ष जां’च’ के बाद मामला रफा द’फा कर दिया गया.
Share This Article
More from CRIMEMore posts in CRIME »
More from PATNAMore posts in PATNA »
More from PoliceMore posts in Police »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *