पूरे बिहार में स्मार्ट प्रीपेड मीटर का भारी विरोध हो रहा है। ग्रामीण इलाकों में स्मार्ट मीटर का तो नाम सुनते ही ग्रामीण मरने मारने पर उतारू हो जा रहे हैं। ताजा मामला पश्चिम चंपारण के बेतिया से सामने आया है, जहां स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने पहुंचे बिजली विभाग के कर्मियों को भारी विरोध का सामना करना पड़ा है।
दरअसल, पूरा मामला योगापट्टी प्रखंड के चौमुखा पंचायत के ननकार गांव की है, जंहा रविवार को बिजली कर्मी गांव में स्मार्ट मीटर लगाने पहुंचे थे। गांव वालों ने स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने से मना कर दिया। जिसके बाद बिजली मिस्त्री ने गांव का लाइन काटने का धमकी दिया और ट्रांसफर्मर के तरफ जाने लगा। इस पर गांव वाले आग बबूला हो गए और महिलायें अपने हाथों में झाड़ू लाठी डंडे से लैश होकर मिस्त्री को घेर लिया।
लाइट काट कर जब मिस्त्री निचे उतरा तो जैसे-तैसे गांव से जान बचा कर भागा। महिलाओं का कहना है कि गांव में स्मार्ट प्रीपेड मीटर नहीं लगेगा। बिजली कर्मी जबरजस्ती गांव में स्मार्ट मीटर लगाने आए थे। मना करने पर गांव का बिजली काट रहें थे, जिसको लेकर हंगामा हुआ है। तब जाकर मिस्त्री पोल से उतरा गांव का लाइन काटने से महिलाओं ने बचा लिया है। हंगामे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
Be First to Comment