मोतिहारी : विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के सुप्रीमो मुकेश सहनी ‘सरकार बनाओ अधिकार पाओ यात्रा’ के दौरान मोतिहारी पहुंचे जहां कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने पार्टी की मजबूती पर जोर दिया। मुकेश सहनी ने महागठबंधन में डिप्टी सीएम पद को लेकर अपनी दावेदारी ठोक दी है।
चम्पारण और मिथिला के इलाके में ज्यादा से ज्यादा सीट पर चुनाव लड़ने का भी दावा किया। उन्होंने कहा कि यदि महागठबंधन की सरकार बनती है तो तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री और खुद मुकेश सहनी डिप्टी सीएम बनेंगे। दो नंबर की कुर्सी वीआईपी के पास रहेगी। उन्होंने मोतिहारी की जनता से कहा कि सरकार बनाओ अधिकार पाओ।
मुकेश सहनी ने बिहार में बाढ़ की हालत पर कहा कि बिहार में कई जिले बाढ़ से प्रभावित हैं लेकिन अधिकारी मस्त है और सरकार सुस्त है। सरकार के अधिकारी कोई काम करना नहीं चाहते हैं और बाढ़ में किसी भी पीड़ितों को सरकारी सहायता नहीं मिल पा रही है। बाढ़ पीड़ित परेशान है और लगातार बेघर हो गए हैं लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को इस बात की चिंता नहीं है।
वही महागठबंधन के घटक दल राजद द्वारा पूरे बिहार में स्मार्ट मीटर को लेकर किये जा रहे आंदोलन पर मुकेश सहनी ने कहा कि स्मार्ट मीटर एक बहुत बड़ा स्कैम है और इसे लेकर हमारे सहयोगी पार्टी लगातार विरोध कर रही है। हम सभ भी उनके इस आंदोलन में साथ हैं। आने वाले समय में जब महागठबंधन की सरकार बनेगी तो लोगों को मुफ्त में बिजली दिया जाएगा।
Be First to Comment