MUZAFFARPUR : “कन्या भ्रू’ण संर’क्षण” अभि’यान के अंतर्गत मारवाड़ी युवा मंच मुजफ्फरपुर संस्कृति शाखा द्वारा नवरात्र के शुभ अवसर पर संस्कृति निःशुल्क बालिका शिक्षा विद्यालय की दर्जनों बच्चियों के बीच नए कपड़ों, बिस्किट, स्नैक्स आदि का वितरण किया गया. मारवाड़ी युवा मंच द्वारा मारवाड़ी व्यायामशाला सरैयागंज में संध्या 4 बजे कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमे मंच की महिलाओं ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया.
कार्यक्रम संयोजिका ज्योति गोयनका के अलावा और भी इच्छुक सदस्यों द्वारा वितरण किया गया. संयोजिका ज्योति गोयनका ने बताया की हर मारवाड़ी युवा मंच की संस्कृति शाखा द्वारा नवरात्र के मौके पर प्रत्येक वर्ष यह कार्यक्रम आयोजित किया जाता है. मौके पर शाखा अध्यक्ष प्रीति पोद्दार, सचिव प्रियंका तुलस्यान, मीडिया प्रभारी संगीता गोयनका, रक्तदान संयोजिका मेधा सिसका, सौरभी नथनी, मंजू अग्रवाल, प्रीति अग्रवाल, नीतू तुलस्यान, बिंदु माखरिया आदि उपस्थित रहीं.
Be First to Comment