PATNA : बिहार में शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने को लेकर चुनाव से पहले बिहार को और अर्द्धसै’निक ब’ल मिलने वाले हैं। अर्द्धसै’निक ब’लों की 300 अतिरिक्त कंपनियां जल्द ही बिहार पहुंच सकती हैं। इन्हें भी चुनाव पूर्व अभि’यान के लिए विभिन्न जिलों में प्रतिनि’युक्त किया जाएगा। जल्द ही इनके बिहार पहुंचने की संभावना है।
चुनाव की घोषणा के बिहार में एरि’या डोमि’नेशन के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा अर्द्धसैनिक बलों की 300 कंपनी मुहैया कराई गई है। इनमें से 255 कंपनियां दूसरे प्रदेशों से आई हैं जबकि 45 पहले से बिहार में मौजूद थीं। इसके अलावा 300 और कंपनियां बिहार को मिलने जा रही हैं। हालांकि ये कंपनियां कब तक बिहार पहुंचेंगी इसको लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है। हफ्ते भर में इनके बिहार पहुंचने की संभा’वना है।
चुनाव पूर्व अभि’यान के लिए बिहार आए अर्द्धसै’निक ब’लों ने कमा’न संभा’ल लिया है। जिला पुलिस के साथ केन्द्रीय बलों के जवान चौक-चौराहे पर मु’स्तैद हैं। एरिया डो’मिनेशन के साथ वाहन जां’च, चे’क-पोस्ट पर तै’नाती और ध’र-प’कड़ अभि’यान में ये शामिल हैं। न’क्सल इलाकों में भी इन्हें बड़े पैमाने पर प्रतिनि’युक्त किया गया है। विधानसभा का चुनाव तीन चरणों में होना है। पहले चरण में 28 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे।
चुनाव के दौरान अब तक फोर्स का जो मू’वमेंट रहा है उसके तहत मतदान की तारीख से कुछ दिनों पहले तक अर्द्धसै’निक बलों के आने का सिल’सिला जारी रहता है। मतदान से कुछ दिनों पूर्व जो बल आते हैं, उन्हें सीधे मतदान वाले इलाकों में प्रतिनि’युक्त किया जाता है। चुनाव के लिए इस दफे ज्यादा केन्द्रीय ब’लों के बिहार आने की संभा’वना है। पिछली बार सवा सात सौ कंपनियां बिहार को मिली थीं। इस दफे तीन चरणों में मतदान होना है लिहा’जा पूर्व के मुकाबले ज्यादा ब’ल बिहार को मिलने की प्रबल संभा’वना है।
Be First to Comment