पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की कैमूर यात्रा 12 सितंबर को संभावित है। जिला प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री देश के प्राचीनतम शक्तिपीठ मां मुंडेश्वरी धाम परिसर में वन विभाग द्वारा निर्मित मां मुंडेश्वरी वन्यप्राणी पार्क तथा नुआंव प्रखंड में स्थित तियरा पंप कैनाल का उद्घाटन करेंगे। प्रशासनिक सूत्रों की माने तो कैमूर आगमन पर सीएम अन्य कई महत्वपूर्ण योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास भी कर सकते हैं।
मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन द्वारा प्रशासनिक तैयारी युद्ध स्तर पर प्रारंभ कर दी गई है। जिला पदाधिकारी सावन कुमार, एसपी ललित मोहन शर्मा, डीडीसी ज्ञान प्रकाश सहित अन्य पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी बुधवार को मां मुंडेश्वरी धाम में कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। अधिकारी तियरा पंप कैनाल पर पहुंचकर कार्यक्रम की रूपरेखा तथा सुरक्षा व्यवस्था का खाका तैयार कर रहे हैं। मुख्यमंत्री का हेलिकॉप्टर लैंड कराने के लिए प्रशासन द्वारा मां मुंडेश्वरी धाम में हेलिपैड बनाने का काम शुरू करा दिया गया है।
जिला प्रशासन के एक वरीय अधिकारी ने बताया कि कैमूर आगमन पर मुख्यमंत्री मां मुंडेश्वरी वन्यप्राणी पार्क तथा नुआंव प्रखंड में स्थित तियरा पंप कैनाल का उद्घाटन के साथ-साथ जीविका दीदी भवन का उद्घाटन तथा मनरेगा विभाग द्वारा निर्माण कराए जाने वाले ग्रामीण हाट एवं बिहार सरकार द्वारा संचालित अन्य कई महत्वपूर्ण योजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे। सामाजिक सुरक्षा कोषांग द्वारा संचालित कन्या विवाह योजना, अंतर्जातीय विवाह योजना के लाभुकों तथा कुछ दिव्यांगजनों के बीच बैट्री चालित मोटरसाइकिल का वितरण भी मुख्यमंत्री करेंगे।
Be First to Comment