Press "Enter" to skip to content

6 सितम्बर को दो दिवसीय दौरे पर बिहार आएंगे जेपी नड्डा, 4 अस्पताल का करेंगे उद्घाटन

पटना : नरेंद्र मोदी सरकार के स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा बिहार आ रहे हैं। केंद्रीय मंत्री छह सितम्बर को बिहार पहुंचेंगे। वे अपने दो दिवसीय सरकारी दौरे पर बिहार आ रहे हैं। बिहार भ्रमण के दौरान जेपी नड्डा आईजीआईएमएस नेत्र अस्पताल सहित चार मेडिकल कॉलेज अस्पतालों के सुपर स्पेशयिलिटी ब्लॉक का उद्घाटन करेंगे। इसके अलावे वे अन्य कार्यक्रमों में भी भाग ले सकते हैं। केंद्रीय मंत्री के बिहार आगमन को लेकर आवश्यक तैयारी की जा रही है।

Bihar Politics BJP JP nadda reaction on new cm nitish kumar welcome in nda  slams INDIA alliance | बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने नीतीश कुमार को बताया  असली सहयोगी, कहा- 'एनडीए में आ गए, अब...'

जेपी नड्डा छह सितंबर को सबसे पहले पटना पहुंचेंगे जहां आईजीआईएमएस के आई हॉस्पिटल का उद्घाटन करेंगे। पटना के बाद उनका भागलपुर जाने का कार्यक्रम है। भागलपुर में स्वास्थ्य मंत्री दो सौ बेड के सुपर स्पेशलियलीटी ब्लॉक का उद्घाटन करेंगे। वहां से गया जाएंगे, जहां मगध मेडिकल कॉलेज में सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का उद्घाटन करेंगे।

दो दिवसीय बिहार दौरे के दूसरे दिन सात सितम्बर को जेपी नड्डा पटना मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल जाएंगें। जानकारी के मुताबिक केंद्रीय मंत्री एमसीएच में बन रहे नए ब्लॉक को देखेंगे। सात सितम्बर को पटना में पीएमसीएच में निरीक्षण के बाद उनका दरभंगा जाने का कार्यक्रम है। दरभंगा में एम्स के लिए प्रस्तावित स्थल का मुआयना करने वाले हैं। दरभंगा में बिहार का दूसरा एम्स बनने वाला है। इसके लिए शोभन बाइपास के पास बिहार सरकार ने जमीन का अधिग्रहण किया। इसके बाद दरभंगा और मुजफ्फरपुर मेडिकल कॉलेज में सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक का उद्घाटन करने वाले हैं।

मुजफ्फरपुर स्थित एसकेएमसीएच और दरभंगा के डीएमसीएच में सुपर स्पेश्यलिटी सेंटर का निर्माण हो चुका है। इनके उद्घाटन का इंतजार किया जा रहा है। केंद्रीय मंत्री के बिहार दोरे के साथ ही लोगों का इंतजार खत्म हो जाएगा। उत्तर बिहार के इन दोनों अस्पतालों पर बहुत लोड है। सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक में इलाज शुरू हो जाने के बाद बिहार की जनता को बड़ी राहत मिलेगी। पिछले दिनों एक कार्यक्रम में मुजफ्फरपुर आए बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने जेपी नड्डा के हाथ से सुपर स्पेशियलिटी वार्ड के उद्घाटन की जानकारी दी थी।

Share This Article
More from ADMINISTRATIONMore posts in ADMINISTRATION »
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from MUZAFFARPURMore posts in MUZAFFARPUR »
More from NewsMore posts in News »
More from PATNAMore posts in PATNA »
More from STATEMore posts in STATE »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *