PATNA : शांतिपूर्ण और नि’ष्पक्ष चुनाव के लिए अर्द्धसै’निक बलों की 255 कंपनियां बिहार पहुंच गई हैं। चुनाव पूर्व अभि’यान के लिए अर्द्धसै’निक ब’लों की ये कंपनियां बिहार को मिली है। सोमवार तक इनके आने का सिल’सिला जारी रहा। राज्य के सभी जिलों में केन्द्रीय ब’लों की प्रतिनियुक्ति की गई है।
300 कंपनी मिली है बिहार को
बिहार को चुनाव पूर्व अभियान के लिए अर्द्धसै’निक ब’लों की 300 कंपनी मिली है। इनमें से 45 कंपनी पहले से बिहार में मौजूद है। बाकी की 255 कंपनियां दूसरे प्रदेशों से आनी थी। अर्द्धसै’निक ब’लों के राज्य में आने का सिल’सिला 2 अक्टूबर से शुरू हो गया था। सोमवार को भी 12 कंपनी बिहार पहुंची। इसके साथ सभी 255 कंपनियां राज्य में न सिर्फ पहुंच गई हैं बल्कि इन्हें जिन जिलों में भेजा जाना था वहां चली गई हैं।
सीआरपीएफ की सबसे ज्यादा 80 कंपनी
चुनाव पूर्व अभि’यान के लिए सर्वाधिक सीआरपीएफ की 80 कंपनी बिहार को मिलेगी। वहीं एसएसबी की 70 कंपनी रहेगी। इसके अलावा बीएसएफ की 55, सीआईएसएफ की 50, आईटीबीपी की 30 और आरपीएफ की 15 कंपनी भी बिहार आएगी।
जिलों को मिली 2 से 14 कंपनियां
बिहार पहुंचे अर्द्धसै’निक ब’लों को राज्य के सभी जिलों में प्रतिनियुक्त किया गया है। सबसे अधिक 14 कंपनी गया जिला को मिली है वहीं सबसे कम 2-2 कंपनी शेखपुरा और सुपौल भेजी गई है। गया के अलावा न’क्सल प्रभा’वित जिलों में औरंगाबाद को 12, रोहतास, नवादा व मुंगेर को 9-9 जबकि जमुई में 12 कंपनी तै’नात की गई है। वहीं पटना को अर्द्धसै’निक ब’लों की 12 कंपनी मिली है।
शुरू कर दी गई है इनकी तैना’ती
जवानों के बिहार पहुंचने के बाद उनकी तै’नाती शुरू कर दी गई है। धर-पकड़ और छा’पेमारी के अलावा जिला पुलिस के साथ वाहन जां’च अभि’यान में भी इन्हें प्रतिनि’युक्त किया जा रहा है। कई जिलों में अर्द्धसै’निक बल के जवान ड्यूटी पर मुस्तै’द हैं। वहीं फ्ला’इंग स्कवॉ’यड के तौर पर 15 कंपनियों को रखा गया है। जरूरत के मुताबिक इनका इस्ते’माल किया जाएगा।
चुनाव से पहले आएंगे और ब’ल
अर्द्धसै’निक ब’लों की जो कंपनियां अभी आई हैं वह चुनाव पूर्व अभि’यान के लिए हैं। दूसरे चरण में अर्द्धसै’निक ब’लों की और भी कंपनियां आएंगी। मतदान से कुछ दिनों पहले इनके आने का सिल’सिला शुरू होगा।
Be First to Comment