स्वतंत्रता दिवस : भारत हर साल 15 अगस्त के दिन को स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाता है. स्वतंत्रता दिवस मनाने को लेकर पूरे देश में जोरों-शोरों से तैयारियां चल रही है.हमारे वीर जवानों ने 15 अगस्त 1947 को ब्रिटिश शासन से आजाद कराया था. उन्होंने देश को आजाद कराने में अपने प्राणों की आहुति दी थी. हर साल देश आजादी का अमृत महोत्सव मनाता है।
बता दें कि हमारा देश साल 1947 में 15 अगस्त को आजाद हुआ था. उसा साल हमने पहला स्वतंत्रता दिवस मनाया था. जिसके वजह से साल 2024 में देश अपना 78वां स्वतंत्रता दिवस मनाने जा रहा है. यह दिन ना केवल हमारे इतिहास को याद दिलाता है, बल्कि इस बात का अहसास भी दिलाता है कि कितनी मुश्किलों के बाद हमारे देश को आजादी मिली थी. हर साल 15 अगस्त के दिन प्रधानमंत्री लाल किले पर झंडारोहण करते है और देश को संबोधित करते है।
स्वतंत्रता दिवस को लेकर तैयारियां जोर शोर से चल रही है. इस साल 2024 में स्वतंत्रता दिवस के लिए विकसित भारत की थीम रखी गई है. इस थीम का लक्ष्य है कि आजादी के 100 साल पूरे होने पर भारत को विकसित देश बनाना है. बता दें कि बीते साल 2023 में स्वतंत्रता दिवस पर ‘राष्ट्र प्रथम, सदैव प्रथम’ की थीम रखी गई थी।
Be First to Comment