Press "Enter" to skip to content

लालू यादव के करीबी अमित कात्याल पर ईडी का एक्शन, 113 करोड़ की संपत्ति जब्त

पटना : राजद सुप्रीमों लालू यादव को एक और बड़ा झटका लगा है। परिवार के काफी करीबी माने जाने वाले एक शख्स पर ईडी का बड़ा एक्शन हुआ है। जांच एजेंसी ने लालू के करीबी की संपत्ति को जब्त कर लिया है। सबसे बड़ी बात यह है कि यह रकम काफी छोटी नहीं बल्कि 100 करोड़ से अधिक की है। ईडी ने लालू के करीबी के 113 करोड़ की संपत्ति जब्त कर ली है।

लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप का ट्वीट, कहा- जल्द पिता से मिलकर दूंगा  RJD से इस्तीफा - Tej Pratap Yadav Tweet I will resign soon after meeting  lalu yadav rjd

दरअसल, प्रवर्तन निदेशालय राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव के करीबी अमित कात्याल के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। जांच एजेंसी अमित कात्याल की गुरुग्राम में 70 एकड़ जमीन और फ्लैट, मुंबई में कुछ आवासीय इकाइयां, दिल्ली में एक फार्महाउस और उनकी रियल्टी कंपनियों की फिक्स डिपोजिट को  एंटी-मनी लॉन्ड्रिंग कानून के तहत जब्त कर ली है।

केंद्रीय एजेंसी की जांच टाउन एंड कंट्री प्लानिंग (डीटीसीपी) से कोई लाइसेंस लिए बिना प्रमोटरों और उनकी कंपनियों द्वारा प्लॉट खरीदारों के पैसे को गैरकानूनी तरीके से इधर-उधर करने से संबंधित है। ईडी ने प्रवर्तन निदेशालय ने एक बयान में कहा कि अमित कात्याल, क्रिश रियलटेक प्राइवेट लिमिटेड और ब्रह्मा सिटी प्राइवेट लिमिटेड के मामले में 113.03 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क करने के लिए 6 अगस्त को धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत एक अनंतिम आदेश जारी किया गया था।

मालूम हो कि, लालू के रेल मंत्री कार्यकाल के दौरान नौकरी के बदले जमीन लिखवाने के मामले की जांच के दौरान ईडी ने अमित कात्याल को पिछले साल गिरफ्तार किया था। अमित कात्याल के खिलाफ कुर्की की यह कार्रवाई फ्लैट खरीदारों के पैसों की हेराफेरी को लेकर दिल्ली-गुरुग्राम में दर्ज केस को लेकर हुई है जो लैंड फॉर जॉब घोटाला से अलग मामला है।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *