Press "Enter" to skip to content

बिहार बीजेपी के अध्यक्ष सम्राट चौधरी जाएंगे अयोध्या, 21 महीने बाद उतारेंगे पगड़ी

पटना: नीतीश कुमार के पलटी मारकर आरजेडी के साथ जाने के बाद बिहार बीजेपी के अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने 21 महीने पहले यह संकल्प लिया था कि जबतक नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री के पद से नहीं हटा देते मुरेठा नहीं खोलेंगे लेकिन एक बार फिर नीतीश पलटी मार गए और बीजेपी के साथ मिलकर एनडीए में शामिल हो गए। नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री की कुर्सी से उतारने का संकल्प टूटने के बाद आखिरकार अब सम्राट अपना मुरेठा उतारने के लिए अयोध्या जा रहे हैं।

श्री राम के दर्शन के लिए अभी तक नहीं गए हैं अयोध्या, तो यह टूर पैकेज आएगा  काम | irctc ayodhya tour package | HerZindagi

 

दरअसल, नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री की कुर्सी से उतारने और खुद सीएम बनने का सपना संयोए सम्राट चौधरी का सपना उस वक्त टूट गया जब नीतीश कुमार एक बार फिर से पलटी मारकर एनडीए में शामिल हो गए। नीतीश कुमार के महागठबंधन के साथ रहते सम्राट चौधरी ने संकल्प लिया था कि जबतक नीतीश को कुर्सी से नहीं उतारेंगे पगड़ी नहीं उतारेंगे।

 

सम्राट ने यह कसम तब खाई थी जब बिहार में महागठबंधन की सरकार थी और बीजेपी विपक्ष की भूमिका में थी लेकिन नीतीश कुमार ने अचानक पाला बदल लिया और फिर से एनडीए के हिस्सा हो गए। नीतीश के पाला बदलने के बाद भी जब सम्राट अपना मुरेठा नहीं उतार रहे थे, तब इसको लेकर विपक्षी दलों ने उनके ऊपर तंज भी किया था।

 

 

नीतीश को मुख्यमंत्री की कुर्सी से हटाने का सपना टूटने के बाद थक हारकर आखिरकार सम्राट चौधरी ने भारी भरखम मुरेठा को उतार देना ही वाजिब समझा और मंगलवार को वह बीजेपी नेताओं के साथ अयोध्या कूच कर रहे हैं। सम्राट चौधरी 2 जुलाई को अयोध्या के लिए रवाना होंगे। 3 जुलाई बुधवार को मुंडन कराने के बाद अपना मुरेठा रामलला के चरणों में समर्पित कर देंगे। डिप्टी सीएम विजय सिन्हा के साथ साथ पार्टी के कई नेता उनके साथ अयोध्या जा रहे हैं।

 

 

 

 

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *