Press "Enter" to skip to content

“विपक्ष दबाव की राजनीति करना चाहता है” स्पीकर को लेकर भड़के ललन सिंह

पटना: लोकसभा स्पीकर को लेकर पक्ष और विपक्ष के बीच सहमति नहीं बनने पर अब कल अध्यक्ष पद के लिए पहली बार वोटिंग होगी। एनडीए उम्मीदवार ओम बिरला के खिलाफ इंडी गठबंधन ने के. सुरेश को मैदान में उतारा है। विपक्षी दलों ने सरकार के सामने शर्त रखी थी कि लोकसभा का डिप्टी स्पीकर विपक्ष का होगा, तब वह सत्ता पक्ष के उम्मीदवार को अपना समर्थन देगा। हालांकि एनडीए ने इस शर्त को मानने से इनकार कर दिया और चुनाव में जाने का फैसला लिया है। कल होने वाले चुनाव को लेकर एनडीए की सहयोगी जेडीयू ने अपना रूख स्पष्ट कर दिया है।

Parliament Session 2024 Live Updates: चुनाव से तय होगा लोकसभा का स्पीकर, ओम  बिरला के खिलाफ कांग्रेस ने के. सुरेश को उतारा - Parliament session 2024 day  two 18th loksabha take oath

 

जेडीयू सांसद और केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने कहा कि लोकसभा अध्यक्ष के विषय पर बात करने के लिए वेणु गोपाल और टी. आर बालू राजनाथ सिंह से मिलने के लिए आए थे। इस मुद्दे पर विपक्ष के दोनों नेताओं ने रक्षा मंत्री के साथ चर्चा की। राजनाथ सिंह ने उन्हें एनडीए की तरफ से जो स्पीकर के उम्मीदवार हैं उनका नाम बताया और समर्थन मांगा।

 

उन्होंने बताया कि कांग्रेस नेता वेणु गोपाल का कहना था कि डिप्टी स्पीकर के पद को तत्काल स्वीकार किया जाए, जिसपर राजनाथ सिंह ने कहा कि जब डिप्टी स्पीकर का चुनाव होगा तब सभी दल साथ बैठकर बात करेंगे और डिप्टी स्पीकर कौन होगा यह तक कर लेंगे लेकिन वो अपनी शर्त पर अड़े रहे और शर्त के आधार पर वो लोग लोकतंत्र चलाना चाहते हैं। विपक्ष दबाव की राजनीति करना चाहता है लेकिन लोकतंत्र में दबाव की राजनीति नहीं चलती है।

 

 

ललन सिंह ने कहा कि जब रक्षा मंत्री ने उनसे वादा किया कि जब उपाध्यक्ष का चुना होगा तो तय किया जाएगा, लोकतंत्र में बातचीत से ही रास्ता निकलता है। वो लोग नहीं मानें और शर्त को स्वीकार करने की जिद पर अड़े रहे, तो शर्तों के आधार पर लोकतंत्र नहीं चलता है। 26 जून को होने वाले लोकसभा स्पीकर के चुनाव पर अपनी पार्टी जेडीयू का स्टैंड क्लियर करते हुए ललन सिंह ने कहा कि हम लोगों ने अपनी तरफ से ओम बिरला का नामांकन दाखिल कर दिया है।

 

 

 

 

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *