मुजफ्फरपुर: लोकसभा चुनाव 2024 के पांचवें चरण में 20 मई को बिहार की मुजफ्फरपुर सीट पर वोट डाले गए थे. यहां बीजेपी और कांग्रेस के अलावा दो दर्जन और उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। हालांकि मुख्य मुकाबला एनडीए और महागठबंधन के बीच ही माना जा रहा है।
मुजफ्फरपुर के रण की खास बात ये है कि इस बार यहां दल-बदलुओं के बीच संघर्ष हो रहा है. बीजेपी ने इस बार अपने मौजूदा सांसद अजय निषाद का टिकट काटकर वीआईपी से आने वाले राज भूषण चौधरी को टिकट दी. इससे नाराज होकर अजय निषाद ने कांग्रेस का दामन थाम लिया और अब कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. बता दें कि पिछली बार अजय निषाद ने राजभूषण निषाद को ही शिकस्त दी थी।
मुजफ्फरपुर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत कुल 6 विधानसभा सीटें- गायघाट, औराई, बोचहां, सकरा, कुरहनी, मुजफ्फरपुर आती हैं. इनमें से बीजेपी और राजद के पास 2-2 सीटें और एक-एक सीट पर कांग्रेस और जेडीयू का कब्जा है। चुनाव आयोग के मुताबिक, इस सीट पर कुल 18 लाख 66 हजार 106 मतदाता हैं। इस बार चुनाव में 10 लाख 09 हजार 688 वोटरों ने मताधिकार का प्रयोग किया है, मतलब 59.47 फीसदी मतदान हुआ है।
Be First to Comment