लोकसभा चुनाव 2024: लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में बिहार की सियासत में जोरदार हलचल मची हुई है. इसी बीच, एलजेपी (आर) के प्रमुख चिराग पासवान शुक्रवार को रामनगरी अयोध्या पहुंचे और रामलला के दर्शन किए। साथ ही, उन्होंने हनुमानगढ़ी में भी मत्था टेका। इसी दौरान चिराग पासवान ने कहा, ”रामनगरी आकर हमें असीम ऊर्जा मिली है. यह ध्यान ऊर्जा प्रधानमंत्री को भी असीम शक्ति प्रदान करेगी. हम निश्चित रूप से 400 के पार का लक्ष्य पूरा करेंगे और एक बार फिर मजबूत सरकार बनाएंगे। प्रधानमंत्री के पद पर फिर से नरेंद्र मोदी सुशोभित होंगे.”
वहीं हनुमानगढ़ी के महंत ने चिराग पासवान को गदा देकर स्वागत किया और अयोध्या पहुंचे चिराग पासवान ने कहा, ”पिछले ढाई 3 महीने से चुनाव प्रचार की व्यस्तता काफी ज्यादा रही. मुझे रामलाल प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा में आने का सौभाग्य मिला था और तभी से मेरे मन में यह इच्छा थी कि मैं अपने पूरे परिवार के साथ यहां पर आऊं। जैसे ही चुनाव प्रचार समाप्त हुआ तुरंत पूरे परिवार के साथ यहां के रामलला के दर्शन किए। बजरंगबली जी का आशीर्वाद हम लोगों ने लिया. जो कुछ भी आज हम लोग हैं इन्हीं के आशीर्वाद से हैं और बस यह आशीर्वाद सदैव बना रहे।”
इसके साथ ही एलजेपी प्रमुख ने आगे कहा, ‘”जिस तरीके से हमारे प्रधानमंत्री ने चौमुखी विकास किया है. गांव में रह रही महिलाओं के स्वास्थ्य की चिंता करके योजनाएं बनाई हैं। कोई गरीब परिवार को बीमारी या कठनाई ना हो उनके लिए आयुष्मान योजनाएं बनाई गई हैं। दुनिया की सबसे बड़ी गरीब कल्याण की योजना जिसके तहत 81 करोड़ों लोगों को आज मुफ्त में अनाज मिल रहा है। तमाम ऐसी योजनाएं हैं जहां पर एक गरीब परिवार को सकारात्मक तरीके से हर व्यक्ति प्रभावित हुआ है. इसमें जहां तक प्रधानमंत्री ने देश की अर्थव्यवस्था का ध्यान रखा. गांव शहर की दूरी को कम करने का प्रयास किया हैं।”
इसके अलावा आगे एनडीए नेता ने कहा, ”बहुमत मिलने के बाद भारत माता की जय का नारा सिर्फ कहने के लिए नहीं, उसे उन्होंने हकीकत में उतारा है. दुनिया का कोई ऐसा देश नहीं है जहां भारत का डंका न बजता हो. भारत का गौरव बढ़ाने के काम पीएम मोदी ने किया है.” साथ ही एनडीए नेता ने आगे कहा, “एक समय भारत सोने की चिड़िया कहलाता था. आज देश सोने का शेर है जो दुनिया में दहाड़ रहा है. भगवान का आशीर्वाद हमेशा उन पर बना रहेगा।”
Be First to Comment