पटना: बिहार में सातवें चरण के लोकसभा चुनाव के लिए आज प्रचार प्रसार का अंतिम दिन है ऐसे में बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी भी अपनी बेटी मीसा भारती के लिए चुनाव प्रचार में डटी हुई है।
इस दौरान राबड़ी देवी ने कहा कि पीएम मोदी की धमकी और गिदर भभकी से हम डरने वाले नहीं है। उनको जो बोलना है बोलते रहे हम लोग उनकी बातों पर अधिक ध्यान नहीं देते हैं। मामला कोर्ट में है कोर्ट से जो फैसला आएगा वह देखा जाएगा। हमलोग किसी के कहने या धमकी देने से डरने वाले लोग नहीं है, आरजेडी किसी से डरने वाली पार्टी नहीं है।
इसके अलावा उनके इस बार चुनाव का मुद्दा रोजगार विकास महंगाई और किसान समाज का आय बढ़ाना हैं। हम लोग सबलोगों के लिए काम कर रहे हैं। राज्य में अब लोगों को तेजस्वी यादव पर भरोसा हो रहा है, जिस तरह से 17 महीने में लोगों को नौकरी दी है अब उससे लोग हमारे साथ हैं और हमारी बातों पर भरोसा कर रहे हैं।
उधर भाजपा की तरफ से 400 पार के दावों का जवाब देते हुए कहा कि वह लोग 400 पार तो नहीं होंगे लेकिन इंडी एलायंस इस बार 300 पार सीट जरूर हासिल करेगी। अब बिहार की जनता किसी से डरने वाली नहीं हम सबका साथ सबका विकास करने वाले हैं। देश की जनता को हमारे ऊपर भरोसा है और उनका साथ भी हमलोगों को मिल रहा है।
Be First to Comment