Press "Enter" to skip to content

छपरा हिंसा मामले में राबड़ी देवी के दो और बॉडीगार्ड सस्पेंड, रोहिणी आचार्य के साथ आए थे नजर

छपरा हिंसा मामले में लालू परिवार बुरी तरह से घिरता नजर आ रहा है. इस मामले की जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है वैसे-वैसे नए नए खुलासे हो रहे हैं. जांच में सामने आया है कि सारण से आरजेडी कैंडिडेट और लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य अपने साथ अपनी मां और पूर्व सीएम राबड़ी देवी को मिले सरकारी सुरक्षाकर्मियों को लेकर घूम रही थी। जिसके बाद उन सुरक्षाकर्मियों पर कार्रवाई जारी है।

CBI Questioning Rabri Devi At Her Patna Home In Land-For-Jobs Case

 

अब राबड़ी देवी के दो अन्य बॉडीगार्ड को सस्पेंड कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि दोनों सारण में रोहिणी आचार्य के साथ घूम रहे थे. इसी के साथ अब तक राबड़ी देवी के तीन बॉडीगार्ड को सस्पेंड किया जा चुका है. इससे पहले राबड़ी देवी के बॉडीगार्ड जितेंद्र सिंह को सस्पेंड किया गया था।

 

जानकारी के मुताबिक, अब राबड़ी देवी की सुरक्षा में तैनात सिपाही मोहम्मद आफताब आलाम और सिपाही कृपानंद यादव पर गाज गिरी है. दोनों चुनाव के दिन छपरा में रोहिणी आचार्य के साथ घूम रहे थे. सुरक्षाकर्मी मोहम्मद आफताब आलम (सिपाही नंबर 108) वैशाली के जिला बल में तैनात था. वहीं सिपाही कृपानंद यादव पटना बीएमपी 5 में था. सारण के एसपी से मिली रिपोर्ट के बाद पटना के एसएसपी राजीव मिश्रा ने दोनों सिपाहियों के खिलाफ ये कार्रवाई की है.

 

इस मामले में लालू यादव की बेटी और सारण से राजद प्रत्याशी रोहिणी आचार्य पर भी कार्रवाई की जा सकती है. एसआईटी की एक टीम राबड़ी आवास पर उनसे पूछताछ करने के लिए भी पहुंची थी. वहीं इस तरह की कार्रवाई के बाद रोहिणी आचार्य ने सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोला हैं।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *