पटना: किसान हो या आमलोग मशरूम की खेती कम लागत में करके खाने के साथ बढ़ियां मुनाफा भी कमा सकते हैं। अब ऐसा नहीं है कि जिनके पास खेतीहर जमीन है, वहीं मशरूम उगा सकते हैं, बल्कि जिनके पास घर के अलावा महज दस से 20 धूर भी जमीन घर के आसपास है, वे भी इसकी खेती कर सकते हैं। बिहार सरकार के कृषि विभाग उद्यान निदेशालय किसानों के साथ आमलोगों के लिए दोनों वर्गों के लिए अच्छी योजना लाई है।
वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए मशरूम हट और मशरूम किट योजना को स्वीकृति दी गई है। इसमें खेतिहर भूमि वाले किसानों के लिए मशरूम हट और बगैर खेतिहर भूमि वाले आम लोगों के लिए मशरूम किट की योजना है। मशरूम हट योजना में 50 फीसदी अनुदान और मशरूम किट में 90 फीसदी अनुदान का लाभ मिलेगा।
खेतिहर भूमी वाले किसानों को मशरूम हट बनाने पर 50 फीसदी का अनुदान मिलेगा। कुल हट की राशि 1 लाख 79 हजार 500 रुपए है। इसमें 50 फीसदी अनुदान जिसमें 89 हजार 750 रुपए किसानों को मात्र लगेंगे। बगैर खेतिहर भूमि वाले लोगों को मशरूम किट मिलेगा। जिसकी लागत 60 रुपए प्रति किट है। इसमें लोगों को 90 फीसदी अनुदानित दर पर महज 6 रुपए प्रति किट मिलेंगे। 23 हजार किट वितरण करने का लक्ष्य रखा गया है। पिछले साल किट वितरण का लक्ष्य 15 हजार था। प्रत्येक व्यक्ति को 100 किट दिए जाएंगे। इससे लोग औसत उत्पादन 100 से 150 किलो कर सकते हैं। 600 रुपए की लागत पर पर लोग 20 से 30 हजार की कमाई कर सकते हैं।
मशरूम उगाने के लिए दो योजनाएं की स्वीकृति मिली है। एक मशरूम हट और दूसरा मशरूम किट। दोनों में अनुदान 50 से 90 फीसदी तक है। किसान के साथ आमलोगों को भी इस योजना का लाभ मिलेगा। आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।
Be First to Comment