पटना: लोकसभा चुनाव के पांचवे चरण के मतदान से पहले बीजेपी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने लालू परिवार पर बड़ा हमला किया है। साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर टिप्पणी करने को लेकर तेजस्वी यादव को भी निशाने पर लिया है। उन्होंने कहा है कि अब ज्यादा दिन नहीं बचा है। चार जून के बाद पूरा लालू परिवार बेरोजगार हो जाएगा। चुनाव के नतीजे ऐसे आएंगे कि उन्हें कुछ नहीं मिलेगा।
दरअसल बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी और केंद्र की बीजेपी सरकार को लेकर गंभीर आरोप लगाया था। तेजस्वी यादव ने लिखा कि प्रधानमंत्री मोदी को साल भर पंचायत से लेकर नगर निगम चुनावों एवं टीवी पर प्रचार से अगर फुर्सत मिले तब उन्हें देश के करोड़ों बेरोजगार युवाओं से औचक एवं नैसर्गिक संवाद करना चाहिए। प्रधानमंत्री जी को तब ज्ञात होगा कि बेरोजगार करोड़ों युवक-युवतियों का जीवन किन कठिनाइयों और मनोस्थिति से गुजर रहा है। जो बेरोजगार है वो कुंवारे है। पीएम पर निशाना साधते हुए तेजस्वी ने लिखा था कि उनके मंगलसूत्र, खुशियां, अरमान और सपनों को अपनी नीतियों से कौन छिन रहा है?
लालू फेमिली पर भड़कते हुए सम्राट चौधरी ने पटलवार किया और कहा कि हालत ऐसी है कि तेजस्वी यादव बेरोजगार हो गए हैं इसलिए आजकल ज्यादा चिंतित हैं। लालू प्रसाद का परिवार 4 जून को बेरोजगार होने वाला है जब लोकसभा चुनाव के नतीजे सामने आ जाएंगे। इसलिए वे लोग चिंतित है। लालू प्रसाद और उनका पूरा परिवार चुनाव के नतीजे आने के बाद पूर्ण रूप से बेरोजगार हो जाएगा। सम्राट चौधरी ने ममता बनर्जी के बयान पर भी जवाब दिया। दरअसल ममता बनर्जी ने कहा कि इंडी गठबंधन की सरकार बनी तो वे बाहर से समर्थन करेंगी। इसपर सम्राट ने कहा कि पहले वह अपने सासंद तो जीता लें बाद में समर्थन की बात करें।
Be First to Comment