Press "Enter" to skip to content

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का बिहार में दो दिवसीय दौरा, सीतामढ़ी और मधुबनी में करेंगे जनसभाएं

पटना: लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार में सियासी पारा गरम है। इस बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बुधवार को अपने दो दिवसीय दौरे पर बिहार आ रहे हैं, जिसे लेकर बिहार की सियासत भी गर्म हो गई है. बता दें कि वह देर शाम पटना पहुंचेंगे, जहां वह राजधानी पटना के एक निजी होटल में रात्रि विश्राम करेंगे. अगले दिन गुरुवार को चुनाव संबंधी दो जनसभाएं होंगी, पहली जनसभा सीतामढ़ी में और दूसरी जनसभा मधुबनी में होगी।

बिहार दौरे पर अमित शाह, जाति आधारित गणना को लेकर कही ये बात - Amit Shah on Bihar visit caste based calculation amit shah in patna ntc - AajTak

आपको बता दें कि गृह मंत्री अमित शाह सीतामढ़ी और मधुबनी में एनडीए उम्मीदवारों के लिए प्रचार करेंगे. बता दें कि बिहार में चार चरणों का मतदान हो चुका है और पांचवें चरण का मतदान 20 मई को होना है. वहीं पांचवे चरण के मतदान को लेकर गृह मंत्री अमित शाह सीतामढ़ी और मधुबनी के एनडीए प्रत्याशियों के पक्ष में वोट करने की अपील करेंगे।

इसके अलावा बिहार में चार चरणों का मतदान समाप्त हो चुका है. पांचवें चरण में बिहार की पांच सीटों पर मतदान होना है, जिसमें सारण, सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर और हाजीपुर सीटें शामिल हैं. जिसमें से सीतामढ़ी और मधुबनी सीट पर अमित शाह एनडीए उम्मीदवारों के लिए प्रचार करेंगे. बता दें कि सीतामढ़ी से एनडीए के तरफ से जदयू के देवेश चंद्र ठाकुर उम्मीदवार हैं. वहीं महागठबंधन के तरफ से राजद नेता अर्जुन राय उम्मीदवार हैं. इसके अलावा मधुबनी सीट पर एनडीए की ओर से बीजेपी के अशोक यादव उम्मीदवार हैं, जबकि महागठबंधन ने राजद के अली अशरफ फातमी को अपना उम्मीदवार बनाया है. सीतामढ़ी और मधुबनी में एनडीए और भारतीय महागठबंधन के बीच सीधा मुकाबला है.

इसके साथ ही आपको बता दें कि बिहार में पांचवें चरण का मतदान 20 मई को होना है, जिसके मद्देनजर एनडीए और महागठबंधन दोनों पार्टियां प्रचार में जुट गई हैं. वहीं, बिहार की पांचवें चरण की पांचों सीटें एनडीए और महागठबंधन दोनों के लिए बेहद अहम हैं, जिसे देखते हुए दोनों पार्टियों के शीर्ष नेता अपने-अपने उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार में जुटे हुए हैं. पांचों सीटों के नतीजे एनडीए और महागठबंधन की सरकार बनाने में मदद करेंगे।

Share This Article
More from PoliticsMore posts in Politics »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *