झारखंड: कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज (7 मई) दिन मंगलवार को झारखंड का दौरा करेंगे और कल (8 मई) को आरजेडी नेता तेजस्वी यादव झारखंड दौरे पर रहेंगे. इस दौरान आज राहुल गांधी विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ गुट के उम्मीदवारों के समर्थन में दो चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे।
गांधी चाईबासा के टाटा कॉलेज में अपनी पहली जनसभा को संबोधित करेंगे और सिंहभूम लोकसभा सीट के लिए झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) की उम्मीदवार जोबा मांझी के लिए लोगों से वोट करने की अपील करेंगे।
वहीं आरजेडी नेता तेजस्वी यादव भी पलामू लोकसभा सीट से पार्टी उम्मीदवार ममता भुइयां के लिए धुआंधार जनसभा को करेंगे. तेजस्वी यादव और मुकेश सहनी 8, 9 और 10 मई को पलामू के विभिन्न इलाकों में लोगों को संबोधित करेंगे।
जानकारी के अनुसार, तेजस्वी 8 मई को छत्तरपुर और भवनाथपुर विधानसभा, 9 मई को चैनपुर और उंटारी रोड इलाके और 10 मई को हुसैनाबाद और गढ़वा-रंका विधानसभा में जनसभा को संबोधित करेंगे और आरजेडी उम्मीदवार ममता भुइयां के पक्ष में प्रचार प्रसार करेंगे।
आरजेडी के प्रधान महासचिव संजय यादव ने बताया कि तेजस्वी यादव पलामू के सभी विधानसभा में जनसभा करेंगे. वहीं अन्य सभी लोकसभा क्षेत्रों में भी चुनावी प्रचार करेंगे।
Be First to Comment