दरभंगा: बिहार के दरभंगा से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां एक मालगाड़ी के 3 डिब्बे पटरी से उतर गए. मालगाड़ी बेपटरी होने के कारण कई घंटों तक रेल यातायात ठप्प रहा।
देररात को दरभंगा जंक्शन के निकट दरभंगा सीतामढ़ी रेलखंड के कंगवा गुमटी के पास हुआ. बताया जाता है कि बुधवार मध्य रात्रि को मालगाड़ी का सन्टिंग किया जा रहा था. इस दौरान कंगवा गुमटी संख्या एक पर मालगाड़ी की तीन बोगियां बेपटरी हो गईं।
इस घटना से रेलवे के अधिकारियों में हड़कंप मच गया. घटना की जानकारी मिलते ही समस्तीपुर मंडल के डीआरएम विनय श्रीवास्तव भी दरभंगा पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया है।
उन्होंने कहा है कि शीघ्र ही इस फाटक पर यातायात बहाल कर दिया जाएगा. तीन डिब्बे पटरी से उतर जाने के कारण रेल परिचालन बाधित है. साथ ही बेला-मनीगाछी रूट पूरी तरह से बाधित हो गया है. अब तक सिर्फ एक बोगी को पटरी पर लाया गया है।
Be First to Comment