लोकसभा चुनाव 2024: लोकसभा चुनाव के चलते बिहार का सियासी तापमान चरम पर है। चुनावी प्रचार में नेताओं के बयान एक-दूसरे को घायल करने में लगे हैं. इस बीच बिहार के डिप्टी सीएम और बिहार बीजेपी के अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने विपक्षी गठबंधन पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने विपक्षी गठबंधन “इंडिया” को “छद्म राष्ट्रवादी” पार्टियों का गिरोह बताया और देश को बांटने और कमजोर करने की कोशिश करने का आरोप लगाया।
सम्राट ने कहा कि इंडी गठबंधन के नेता विकास के खिलाफ हैं. यह छद्म राष्ट्रवादी पार्टियों का एक गिरोह है. वे देश को विभाजित करने, तोड़ने और कमजोर करने की कोशिश कर रहे हैं. सम्राट चौधरी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने इस देश को क्या दिया. लोग यूपीए शासनकाल के दौरान हुए घोटालों से अच्छी तरह से वाकिफ हैं – 2जी, कोयला से लेकर ‘जीजाजी’ तक. लोग कांग्रेस के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार से तंग आ चुके हैं. उपमुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि इसी तरह राजद शासन के दौरान बिहार में घोटाले हुए।
बिहार के दूसरे डिप्टी सीएम और बीजेपी के कद्दावर नेता विजय कुमार सिन्हा ने विपक्ष पर हमला करते समय राजद नेता तेजस्वी यादव पर ऐसा बयान दे दिया जिसपर अब बवाल मच गया है. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव जिस तरह की भाषा प्रयोग कर रहे हैं, यह राजनीति का दुर्भाग्य है. बीजेपी नेता ने कहा कि सीबीआई, ईडी और इनकम टैक्स को बीजेपी का जमाई कह रहे हैं. ये उनकी गिरती मानसिकता का परिचायक है।
डिप्टी सीएम ने आगे कहा कि अरे वह मां भारती के संतान हैं. यह संविधान हमारी माता के रूप में है. माता के यह बेटे संवैधानिक संस्था है. इस पर मजाक कर रहे हो. साथ ही ऐसे शब्दों का प्रयोग कर रहे हो।
Be First to Comment