Press "Enter" to skip to content

बिहार में मौसम की बेरुखी, धूल भरी हवा के कारण लोगों का जीना हुआ बेहाल!

पटना: बिहार में मौसम की बेरुखी के चलते आम जनजीवन अस्तव्यस्त है। पश्चिम चंपारण समेत कई जिले हीटवेव की चपेट में है। बगहा शहर में लू के साथ धूल भरी हवाएं चलीं, जिससे लोगों का जीना बेहाल हो गया। शहर का पारा 40 डिग्री सेल्सियस के पार चला गया। धूल भरी हवा के कारण आम लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। मौसम विभाग ने बिहार के विभिन्न इलाकों में 20 और 21 अप्रैल को गर्म हवाएं चलने की चेतावनी भी जारी की है। इस दौरान नदी में नाविकों और नाव में यात्रा करने वाले लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।

Weather: पंजाब में आंधी-तूफान के साथ बारिश का Alert जारी - alert of rain  with thunderstorm in punjab-mobile

सबसे अधिक परेशानी बगहा शहर के अनुमंडल एवं कोर्ट परिसर के आसपास के लोगों को हुई। क्योंकि एनएच के द्वारा बगहा शहर में आरओबी निर्माण का कार्य कराया जा रहा है। ऐसे में जगह-जगह संबंधित एजेंसी के द्वारा खुदाई की गई है। लेकिन नियमित रूप से एजेंसी के द्वारा पानी का छिड़काव नहीं किया जा रहा है। जिस कारण हवाओं के साथ धूल भरी आंधी से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

दोपहर बाद तापमान 40 के पार पहुंच गया। ऐसे में लोग घरों में दुबके रहे। हालांकि शनिवार को शादी विवाह एवं अन्य लगन के कारण लोग घर से निकले बावजूद इसके सड़कों पर अन्य दिनों की अपेक्षा आवागमन काफी कम रहा। वहीं दूसरी ओर तेज हवा के कारण नगर की बिजली आपूर्ति भी ठप कर दी गई। करीब 1 घंटे तक नगर की आपूर्ति पूरी तरह से बाधित रही। जिससे लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ा।

 

 

 

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *