NEW DELHI : चीन एक तरह लद्दाख में विवा’द को सुल’झाने के लिए रक्षा मंत्री और विदेश मंत्री से बातचीत कर रहे हैं, लेकिन उसकी से’ना पी’छे ह’टने की बजाय फिंगर 3 की तरफ ब’ढ़ना चाह रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, जिस समय दोनों देशों के विदेश मंत्री के बीच तना’व को लेकर बात हो रही थी, उस समय चीन ने अतिरिक्त सै’निक भेजते हुए फिंगर 3 की तरफ ब’ढ़ने की को’शिश की।
सूत्रों ने बताया कि फिंगर 4 पर भारत की से’ना मौजूद हैं और चीनी ऑ’र्मी की इसी हर’कत को देखते हुए उसने भी यहां पर अपनी तादा’द को ब’ढ़ाना शुरू कर दिया है। फिंगर 4 से फिंगर 8 की दूरी करीब 8 किलोमीटर बताई जा रही है। फिंगर 8 तक भारत का इलाका है, जबकि चीन फिंगर 2 तक अपनी जमीन बताता है। ऐसे में भारतीय फौ’ज फिंगर 4 पर बैठी हैं और चीन की सेना फिंगर 8 से आगे आते हुए फिंगर 4 तक पहुंच गई है। सूत्रों के अनुसार, अब दोनों से’नाओं के बीच मात्र 500 मीटर की दूरी रह गई है।
चीन की इसी मं’शा को देखते हुए भारतीय सै’निकों को लद्दाख के उत्तरी तट पैंगोंग त्सो में फिंगर 3 पर बड़ी संख्या में तै’नात किया जा रहा है, यहां पर पिछले 48 घंटों में PLA ने अपनी ता’कत में काफी वृद्धि हुई है क्योंकि चीनी फिंगर 4 की तरफ पश्चिम में आगे ब’ढ़ना चाहते हैं। सूत्रों ने कहा कि चीनी सेना ने बातचीत में सह’मत होने के बाद भी फिंगर 4 रिगलाइन को कभी खा’ली नहीं किया, इसके अलावा उसने मंगलवार की रात रिज के ऊपरी हिस्से पर करीब 2,000 सै’निकों की तैनाती की है। चीनी टुक’ड़ी को देखते हुए भारत ने भी अपने सै’निकों की संख्या को फिंगर 3 राइगलाइन में भेज दिया है।
एक सरकारी सूत्र ने कहा कि स्थिति तना’वपूर्ण बनी हुई है और दोनों पक्षों के बीच मात्र 500 मीटर की दूरी है। दोनों तरफ की सेनाएं सश’स्त्र हैं और एक-दूसरे की शू’टिंग रेंज के भीतर हैं। सूत्र ने कहा कि सैनि’कों को शां’त रखना चुनौ’ती है। एक दूसरे अधिकारी ने कहा कि PLA इस क्षेत्र में अतिरिक्त सै’निकों को नहीं लाया है, लेकिन फिंगर 4 पर मदर रिज में बि’खरे हुए सै’निकों को इक’ट्ठा किया है।
दोनों प’क्षों के सैनिक रिगलाइन पर हैं, जो फिंगर्स 3 और 4 को जोड़ता है, जहां झील में ढ’लान होती है। फिंगर 4 पोर को ग्रीन टॉप कहा जाता है और यह वह जगह है जहां पीएलए से’ना तैनात है। इस स्थिति से चीनी से’ना फिंगर 3 के पश्चिम में भारत के धन सिंह थापा पोस्ट पर नजर रख सकता है। इसके साथ ही ग्रीन टॉप से लगभग 1 किमी उत्तर में एक और ऊंचाई है, जिसे पिंपल कहा जाता है। पीएलए ने इस पर भी क’ब्जा कर लिया है। फिंगर 3 का पोखर पिंपल से उत्तर-पश्चिम में लगभग 1 किमी दूर है और यह वह स्थान है जहां सु’रक्षा व्यवस्था के सूत्रों के अनुसार स्थिति तना’वपूर्ण है।
सूत्रों ने कहा कि भारतीय से’नाएं फिंगर 3 के टॉप पर पहुंचने की को’शिश कर रही हैं, लेकिन बड़ी संख्या में पीएलए के सै’निकों द्वारा इसे बं’द किया जा रहा है। सूत्रों ने बताया कि भारतीय सै’निकों ने फिंगर 3 के टॉप पर हावी होने के लिए पिछले कुछ दिनों में कम से कम दो प्रया’स किए हैं। से’ना के सूत्रों ने कहा कि भारत पीएलए के उत्तर और पश्चिम में ऊंचाइयों पर का’बिज है। सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “कुछ शक्ति वृद्धि स्पष्ट है, क्योंकि हम अधिक ऊंचाइयों पर बैठे हैं।” उन्होंने कहा कि चीनी सै’निक चार अलग-अलग ऊंचाइयों पर फिंगर 4 राइ’फल लाइन पर क’ब्जा कर रहे हैं।
Be First to Comment