Press "Enter" to skip to content

बाबा साहब की 134वीं जयंती पर जन सुराज के कार्यकर्ताओं ने किए पुष्प अर्पित 

भारत के सर्वसमावेशी संविधान के शिल्पकार, उत्कृष्ट विधिवेत्ता, ‘भारत रत्न’ बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134  वीं जयंती के अवसर पर किशोर कुणाल भूतपूर्व सैनिक सह जनसुराज कार्यकर्ता 97 पारू विधानसभा ने लगभग आधे दर्जन पंचायतों में दलित बस्तियों में जयंती समारोह में शिरकत कर पुष्प अर्पित किया।

 मौके पर दलितों के उत्थान के लिए बाबा साहब के बताए गए स्वतंत्रता, समानता और भाईचारे के सिद्धांत की चर्चा की । साथ हीं शिक्षा को अपनाने की अपील करते हुए कहा कि शिक्षा के बिना किसी समाज का उत्थान संभव हीं नहीं है। मौके पर लोगों से जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर के सर्वधर्म समाज के विकास की विचारधारा को साझा किया। साथ हीं क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए ज्यादा से ज्यादा की संख्या में जनसुराज से जुड़ने की अपील की।

किशोर कुणाल ने पारू विधान सभा क्षेत्र के अमैठा, बेरुआ ,नरगी जीवनाथ ,गोपीधनवत पंचायत के मनौरी चौक आदि पंचायतों के दलित बस्तियों में राकेश कुमार सिंह, विपिन ठाकुर ,नन्हकी पासवान ,सुकन राम ,अमरनाथ, भोलाराम, शुकदेव राम , सोनू राय,शिवदयाल राम, नागेन्द्र राम ,अरविंद राम ,दिनेश राम ,रामनारायण राम, उमेश राम ,पिरित राम ,लालदेव राम , राम जी राम ,मंजीत,मुकेश,अभिषेक ,अविनाश ,विश्वजीत , पप्पू ,सोनू , मुकुंद , समि, अजीत ने उपस्तिथि दर्ज की।

 

 

 

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *