PATNA : राजधानी पटना में एसटीएफ को बड़ी कामयाबी मिली है. मंगलवार को एसटीएफ पटना ने खुसरूपुर इलाके में मिनी ग’न फैक्ट्री का भं’डाफो’ड़ किया है. मौके से भारी मात्रा में अर्धनिर्मित हथि’यार बरा’मद किये है. पटना में गु’प्त सूचना के आधार पर एसटीएफ की टीम ने खुसरूपुर पुलिस और फतुहा पुलिस के सहयोग से खुसरूपुर थाना क्षेत्र के इसोपुर स्थित एक चापाकल फैक्ट्री में छा’पेमारी कर मिनी ग’न फैक्ट्री का उद्भे’दन किया है. पुलिस ने मौके से जहां 30 अर्ध निर्मित रिवा’ल्वर बराम’द किया है, वहीं पुलिस की टीम ने रिवा’ल्वर बनाने की निर्माण सामग्री के अलावा मशीन को भी ज’प्त कर लिया है.
पुलिस ने इस अवै’ध गोरखधं’धे से जुड़े 4 कारीगरों को भी मौका-ए-वा’रदात से गिर’फ्तार कर लिया है, जिनसे पुलिस कड़ी पू’छताछ में जुटी है. बताया जाता है कि अवै’ध धं’धेबा’जों द्वारा चापाकल फैक्ट्री के नाम पर अवै’ध हथि’यार का निर्माण कर उसे बे’चने का काम किया जाता था. बताया यह भी जा रहा है कि खुसरूपुर थाना क्षेत्र के पैगंबरपुर निवासी मधुसूदन यादव की जमीन पर चापाकल फैक्ट्री के नाम पर अवै’ध हथि’यार के धं’धेबाज यह गोरख धं’धा संचालित कर रहे थे.
फिलहाल पुलिस मधुसूदन यादव और अवै’ध हथि’यार के धं’धेबा’ज की पहचान और उनकी गिर’फ्तारी को लेकर सघ’न छा’पेमारी अभि’यान में जुटी है. हालांकि पूरे मामले पर पू’छे जाने पर पुलिस ने वरीय अधिकारियों का हवाला दे इस संबंध में कुछ भी बताने से सीधे तौर पर इंका’र कर दिया है. फिलहाल पुलिस गिर’फ्तार किए गए कारी’गरों से क’ड़ी पू’छताछ कर इस मामले के सर’गना तक पहुंचने की कवा’यद में जु’टी है. गिर’फ्तार कारी’गरों के बयान के बाद ही पूरे मामले का खु’लासा हो सकेगा.
Be First to Comment