Press "Enter" to skip to content

केरल के वायनाड से राहुल गांधी ने रोड शो के बाद किया नामांकन, प्रियंका गांधी भी रही मौजूद

लोकसभा चुनाव का एलान होते ही राजनीतिक सरगर्मियां परवान पर हैं। इसी बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने बुधवार को अपने नामांकन का पर्चा दाखिल कर दिया है। राहुल ने केरल के वायनाड लोकसभा सीट पर अपने नामांकन का पर्चा दाखिल किया है। इस दौरान उनके साथ उनकी बहन प्रियंका गांधी भी मौजूद थी। इससे पहले राहुल गाँधी ने वायनाड में रोड शो भी किया। उनके रोड शो में जबरदस्त भीड़ उमड़ी थी। इस दौरान राहुल ने कहा कि वायनाड के लोगों ने मुझे हमेशा गले लगाया है। इस बार भी मुझे उम्मीद है कि वो मुझे अपने परिवार का हिस्सा बनाएंगे।

Lok Sabha Elections 2024: वायनाड से राहुल गांधी ने किया नामांकन दाखिल, बहन  प्रियंका मौजूद

वहीं, राहुल ने अपना नामांकन दाखिल करते हुए कहा कि ‘मैं पिछले पांच साल पहले वायनाड आया था और तब मैं यहां के लिए नया था। मुझे उम्मीद है कि आप मुझे अपने परिवार का हिस्सा बनाएंगे। मैं यह बात हल्के में नहीं कह रहा हूं। यह सिर्फ एक राजनीतिक बयान नहीं है। मुझे वास्तव में वायनाड के लोगों ने गले लगाया है। उन्होंने मेरे साथ अपनो जैसा व्यवहार किया है।’

इसके आगे राहुल ने कहा कि वायनाड में हर एक शख्स ने मुझे प्यार, स्नेह, सम्मान दिया है और मुझे अपना माना है। वैसे पिछले चुनाव में यहां से राहुल गांधी ने करीब पांच लाख वोटों के अंतर से बड़ी जीत दर्ज की थी। बता दें कि इस बार भाजपा ने राहुल गांधी के खिलाफ अपनी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के सुरेंद्रन को चुनावी मैदान में उतारा है।  उधर, राहुल गांधी के रोड शो के दौरान कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी भी अपने भाई के साथ थीं।  प्रियंका ने कहा कि आज भाई राहुल गांधी जी के चुनाव नामांकन के लिए उनके साथ वायनाड, केरल में हूं।  कुछ महीने पहले भाजपा सरकार ने राहुल गांधी की संसद सदस्यता छीनकर जनता की आवाज दबाने की कोशिश की थी। लेकिन संविधान की ताकत ने भाजपा को उनके मकसद में कामयाब नहीं होने दिया।

 

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *