सारण: बिहार के सारण लोकसभा सीट से आरजेडी प्रमुख लालू यादव की छोटी बेटी रोहिणी आचार्य के चुनावी मैदान में उतरने की मात्र औपचारिक घोषणा ही रह गई है। इस बीच मंगलवार को रोहिणी आचार्य ने सारण लोकसभा क्षेत्र में जन संपर्क अभियान किया। उन्होंने कहा कि ‘मैंने अपने पिता को किडनी दी लेकिन सारण की जनता के लिए मेरा जान हाजिर है।’ उन्होंने कहा कि ‘यह सारण की जनता का प्यार है, ऐसा प्यार मेरे पिता-माता, भाई को मिला है, वही प्यार और आशीर्वाद आज मुझे मिल रहा है. मैं इनका ऋण नहीं चुका सकती लेकिन मैं मरते दम तक सारण की जनता की सेवा करूंगी।’
बता दें, कि रोहिणी आचार्य के सारण में रोड शो के दौरान जबरजस्त भीड़ देखने को मिली। रोहिणी आचार्य पर फूलों की बारिश हुई। आरजेडी कार्यकर्ताओं ने तो बुलडोजर पर सवार होकर लालू की बेटी पर फूल बरसाए। महिलाओं ने भी रोहिणी आचार्य का माला पहनाकर स्वागत किया। इस रोड शो में सैकड़ों गाड़ियां शामिल रहीं। रोहिणी भी हाथ हिलाकर सबका अभिवादन करती नजर आईं।
वहीं दूसरी ओर रोहिणी आचार्य के चुनाव मैदान में उतरने की खबरों को लेकर बीजेपी ने तंज कसा है। बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा है कि लालू यादव ने अपने दो बेटों और बेटियों को तो उतार दिया लेकिन हमारी पांच बहनों को कब उतारेंगे, इसका जवाब दें। सूबे के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने भी लालू परिवार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि बिहार की बेटी का सम्मान नहीं और जो बेटी दूसरी जगह बहू बन गई, सिंगापुर चली गई, वो बिहार में उम्मीदवार बनने जा रही है। बिहार की जनता तय करेगी जो सही में बिहारी है और बिहार के प्रति सजग है, बिहार के प्रति समर्पित है उसके प्रति चले या बिहारी सिंगापुर में जाकर सिंगापुर की सेवा करे ये बिहार की जनता तय करेगी।
Be First to Comment